23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्कूली बच्चों जैसी गलती” कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी : रवि शास्‍त्री

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में पहली जीत के लिए तरस रही टीम इंडिया को कोच रवि शास्‍त्री ने तीसरे टेस्‍ट शुरू होने से पहले जमकर लताड़ा. शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम को ‘स्कूली बच्चों जैसी गलतियां’ करने से बचना होगा. गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तीन […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में पहली जीत के लिए तरस रही टीम इंडिया को कोच रवि शास्‍त्री ने तीसरे टेस्‍ट शुरू होने से पहले जमकर लताड़ा. शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम को ‘स्कूली बच्चों जैसी गलतियां’ करने से बचना होगा.

गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के तीन बल्‍लेबाज रन आउट हुए थे. भारत केपटाउन और सेंचुरियन में पहले दोनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद तीन मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रहा है. श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 24 जनवरी से यहां खेला जाएगा.

शास्त्री ने अभ्यास सत्र के बाद सेंचुरियन में भारतीयों के रन आउट होने के संदर्भ में कहा, ‘इससे काफी पीड़ा हुई. परिस्थितियां पहले ही कड़ी हैं और तिस पर आप रन आउट होते तो आपको बुरा लगता है और इसमें कोई संदेह नहीं. उम्मीद है कि ये गलतियां आगे नहीं दोहरायी जाएंगी क्योंकि ये स्कूली बच्चों जैसी गलतियां हैं.’
भारतीय बल्लेबाजों को अभी तक दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा है। उनका शाट का चयन अच्छा नहीं रहा और विकेटों के बीच दौड़ के मामले में भी उन्होंने निराश किया. सेंचुरियन में चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में रन आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने जबकि हार्दिक पंड्या भी अपने लचर रवैये के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
शास्त्री ने कहा, ‘उन्हें सुधार करना होगा. इस तरह की कड़ी परिस्थितियों में जहां दो टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है वहां आप इस तरह से विकेट नहीं गंवा सकते हो. खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया गया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें