VIDEO : इस फील्डर ने लपका क्रिकेट इतिहास का सबसे खतरनाक कैच
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग की खुमारी छायी हुई है. भारत में जिस तरह से आईपीएल का क्रिकेट फैन्स को इंतजार रहता है कुछ उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में फैन्स का हाल रहता है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां रोजाना बड़े रिकॉर्ड बनते हैं तो टूटते […]
नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग की खुमारी छायी हुई है. भारत में जिस तरह से आईपीएल का क्रिकेट फैन्स को इंतजार रहता है कुछ उसी तरह ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में फैन्स का हाल रहता है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां रोजाना बड़े रिकॉर्ड बनते हैं तो टूटते भी हैं. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग में भी ऐसा कुछ हुआ जिसे क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक छण माना जा रहा है.
दरअसल बिग बैश लीग में सोमवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनिगेड के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में एक हैरतअंगेज कैच मैदान पर देखने को मिला. मेलबर्न रेनिगेड की टीम को जीत के लिए 29 गेंद पर 74 रन की दरकार थी और टीम का स्कोर 16वें ओवर में 4 विकेट पर 100 रन था, उस समय रेनिगेड के बल्लेबाज राशिद खान ने एक इ्वेन ब्राओ की गेंद को उठाकर मारा जो बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जा रहा था. लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स के फील्डर लाफलिन ने बॉल को पकड़ा और हवा में उछलकर बॉल को हवा में छोड़ दिया. जिसके बाद दूर खड़े फील्डर वेदरलैंड दौड़ते हुए आये और बॉल को लपक लिया.
'The best catch you'll ever see!' https://t.co/4eMXu8cUiG #BBL07 pic.twitter.com/7PQd5qp3xC
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2018
फील्डर लाफलिन की चपलता को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गये. सभी ने फील्डर की लाफलिन की तारीफ की. खुद बल्लेबाज ब्राओ भी हैरान रह गये कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया, क्योंकि उन्होंने जैसा शॉट लगाया था उसमें छक्का लगना तय माना जा रहा था. लाफलिन के अहम कैच ने उनकी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.