19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के सामने सिर उठाने की हिम्मत किसी में नहीं : सहवाग

नयी दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग ने फिर से विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके और मैदान पर उन्हें उनकी गलती बता सके. सहवाग ने इससे पहले कोहली की उनकी चयन नीति को लेकर आलोचना […]

नयी दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग ने फिर से विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके और मैदान पर उन्हें उनकी गलती बता सके.

सहवाग ने इससे पहले कोहली की उनकी चयन नीति को लेकर आलोचना की थी. सहवाग ने एक टीवी के कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके.’

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक टीम में चार पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोक सके. अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को ग़लत फ़ैसला करने पर रोके या टोके.’ सहवाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज़रुर कोहली को सलाह देते होंगे. उन्होंने कहा ‘अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो सपोर्ट स्टाफ़ सहित सबको बैठकर इसे दूर करने चाहिए.’

गौरतलब हो कि इससे पहले भी वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली पर निशाना साधा था. वीरु ने दूसरे टेस्‍ट में टीम चयन को लेकर कोहली पर बड़ा हमला किया था. उन्‍होंने भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को टीम न शामिल किये जाने का विरोध किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें