13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारा ने 53 गेंद पर खोला खाता, फैन्स बोले – आधार नंबर नहीं था क्या ?

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत अच्‍छी नहीं है. जोहानिसबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बहुत जल्द अपने टॉप बल्लेबाज मुरली विजय, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट खो दिया. खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान […]

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया की हालत अच्‍छी नहीं है. जोहानिसबर्ग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बहुत जल्द अपने टॉप बल्लेबाज मुरली विजय, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट खो दिया.

खबर लिखे जाने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिये थे. हालांकि कप्तान विराट कोहली ने कुछ देर टीम को संभाला और 53 रन की पारी खेली. टीम को मुश्किलों से बाहर निकालने की कोशिश में पुजारा इस समय मैराथन पारी खेल रहे हैं. उनकी मैराथन पारी का आलम यह है कि उन्होंने 53 गेंद पर अपना खाता खोला.

इसे भी पढ़ें…

‘जो दोस्त पान खिलाता है, वो जरूर चूना लगा सकता है’, जानें- ‘वीरु’ ने ऐसा क्यों कहा

पुजारा ने अपनी मैराथन पारी में रिकॉर्ड भी बना डाला. 2013 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक गेंद पर खाता खोलने वालों में पुजारा नंबर एक पर पहुंच गये हैं. अपनी पारी के दौरान पुजारा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. सबसे अधिक गेंद पर खाता खोलने वालों में पुजारा 53 गेंद के साथ दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गये हैं.


https://twitter.com/ABVan/status/956096038594465792?ref_src=twsrc%5Etfw

बहरहाल पुजारा की मैराथन पारी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. ट्रोलर पुजारा की जमकर आलोचना कर रहे हैं. हालांकि कुछ फैन्‍स ने उनकी पारी की तारीफ भी की है. एक ट्विटर यूजर्स ने तो ट्रोल करते हुए लिखा, ‘पुजारा एक ऐसे व्यक्ति की तरह हैं जो आधार संख्या के बिना बैंक चला जाता है और उसके कारण खाता नहीं खोल सका’.
इसे भी पढ़ें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें