अंडर 19 विश्व कप : अपराजेय भारतीय टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से

* मैच का समय : दोपहर तीन बजे से. क्वींसटाउन : आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में रविवार को बांग्लादेश से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी. मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अपराजेय रही है. बांग्‍लादेश के खिलाफ जब मैदान पर टीम इंडिया खेलने के लिए उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:59 PM

* मैच का समय : दोपहर तीन बजे से.

क्वींसटाउन : आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में रविवार को बांग्लादेश से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी. मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया अभी तक अपराजेय रही है. बांग्‍लादेश के खिलाफ जब मैदान पर टीम इंडिया खेलने के लिए उतरेगी तो उसका पलड़ा भारी रहेगा, लेकिन उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा.
तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम को लीग चरण में कोई चुनौती नहीं मिली जिसमें उसने ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनीया और जिम्बाब्वे को हराया. अब उसका सामना बांग्लादेश से है जो ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रही. पिछले मैच में उसे इंग्लैंड ने हराया. बांग्लादेश ने जहां गुरुवार को इंग्लैंड से शिकस्त झेली जबकि भारत ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराया.
भारत को यह नहीं भूलना चाहिये कि पिछले साल लवंबर में कुआलालम्पुर में एशिया कप में बांग्लादेश से मिली हार के कारण ही उसे बाहर होना पड़ा था. उस टूर्नामेंट में हालांकि कप्तान पृथ्वी शॉ जैसे शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग नहीं लिया था. यहां पिछला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 127 रन बनाये और फिर भी जीत गई.
इंग्लैंड की टीम 96 रन पर आउट हो गई थी जबकि स्पिनर लायड पोप ने आठ विकेट लिये. भारत के छह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते हैं जबकि बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट लीग खेले थे. बायें हाथ के स्पिनर अनुकूल राय दस विकेट ले चुके हैं जबकि शॉ और शुभमान गिल ने काफी रन बनाये हैं. भारतीय बल्लेबाजी की अभी तक परीक्षा नहीं हो सकी है क्योंकि दो लीग मैच भारत ने दस विकेट से जीते.
चोटिल तेज गेंदबाज ईशान पोरेल की वापसी हो सकती है जबकि तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी भी फार्म में हैं. भारतीय बल्लेबाजों को बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों हसन महमूद और आफ स्पिनर अफीफ हुसैन से बचना होगा जिन्होंने पांच पांच विकेट लिये हैं.
टीमें :
भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमान गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक वर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी, शिवा सिंह.
बांग्लादेश : सैफ हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, अमीनुल इस्लाम, हसन महमूद, महिदुल इस्लाम अंकोन, मोहम्मद नईम, मोहम्मद रकीब, नईम हसन, पिनाक घोष, काजी ओनिक, रबीबुल हक, रोनी हुसैन, शकील हुसैन, टीपू सुल्तान, तौहीद हदय.

Next Article

Exit mobile version