द्रविड ने अंडर 19 टीम में भरी ऊर्जा, बोले – ”आईपीएल नीलामी हर साल होगी, विश्व कप नहीं”

क्वींसटाउन : भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों से इस सप्ताह होने वाली आईपीएल नीलामी की परवाह किये बिना पूरा ध्यान अंडर 19 विश्व कप पर लगाने के लिये कहा है. तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम रविवार को बांग्लादेश से खेलेगी. कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 6:32 PM

क्वींसटाउन : भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने अपने खिलाड़ियों से इस सप्ताह होने वाली आईपीएल नीलामी की परवाह किये बिना पूरा ध्यान अंडर 19 विश्व कप पर लगाने के लिये कहा है. तीन बार की चैम्पियन भारतीय टीम रविवार को बांग्लादेश से खेलेगी.

कप्तान पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, हिमांशु राणा, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और हार्विक देसाइ बेंगलूरु में शनिवार और रविवार को होने वाली नीलामी का हिस्सा होंगे. द्रविड़ ने कहा, इस तथ्य से छिपा नहीं जा सकता कि नीलामी हो रही है.

उन्होंने कहा, यह दिखावा करने की जरूरत नहीं है कि हमें इसके बारे में नहीं पता. हमने इस पर बात की. हमें फोकस दीर्घकालिन लक्ष्यों पर रखना है, अल्पकालिक नहीं. द्रविड़ ने कहा, आईपीएल नीलामी पर लड़कों का वश नहीं है. एक या दो नीलामी से उनके कैरियर पर कोई दीर्घकालिन असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, नीलामी तो हर साल होगी लेकिन हर साल उन्हें भारत के लिये संभवत: विश्व कप सेमीफाइनल खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version