25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IPLAuction : झारखंड के रणजी खिलाड़ी इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ में खरीदा

6: 17 PM:आईपीएलनीलामीसमाप्‍त. रविवार को फिर से खिलाडियों की लगेगी बोली. 6: 05 PM:अंकित सिंह राजपूत को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा. 5: 30 PM:झारखंड रणजी टीम के विकेट कीपर इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ में खरीदा. 5: 18 PM:वेस्‍टइंडीज के अंडर-19 बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्‍थान ने 7.2 करोड़ में […]

6: 17 PM:आईपीएलनीलामीसमाप्‍त. रविवार को फिर से खिलाडियों की लगेगी बोली.

6: 05 PM:अंकित सिंह राजपूत को पंजाब ने 3 करोड़ में खरीदा.

5: 30 PM:झारखंड रणजी टीम के विकेट कीपर इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ में खरीदा.

5: 18 PM:वेस्‍टइंडीज के अंडर-19 बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्‍थान ने 7.2 करोड़ में खरीदा.

5: 18 PM:ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉर्ट ड्रेसी को राजस्‍थान ने 4 करोड़ में खरीदा.

5: 18 PM:दिल्‍ली रणजी टीम के मध्‍यम क्रम के बल्‍लेबाज नीतीश राणा को केकेआर ने 3.4 करोड़ में खरीदा. राणा पिछले आईपीएल में मुंबई की ओर से खेले थे.

5: 02 PM:क्रुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ में खरीदा.

5: 02 PM:अंडर-19 तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पहली बार आईपीएल बोली में शामिल हुए और उन्‍हें केकेआर ने 3.2करोड़में खरीदा.

5: 02 PM:गुजरात के मध्‍यम क्रम के गेंदबाज हर्षल पटेल को दिल्‍ली ने 20 लाख में खरीदा.

4: 57 PM:तमिलाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को दिल्‍ली ने 3.2 करोड़ में खरीदा. विजय इससे पहले हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे.

4: 57 PM:राइट टू मैच (RTM) का प्रयोग करहैदराबाद ने दीपक हुड्डा को 3.6 करोड़ में खरीदा.

4: 50 PM:राहुल तेवतिया को दिल्‍ली ने 3 करोड़ मेंखरीदातेवतिया इससे पहले पंजाब में थे.

4: 45 PM:15 मिनट के टी ब्रेक के बाद फिर से निलामी शुरू.

4: 15 PM:अंडर-19 में धमाका करने वाले कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ को दिल्‍ली ने 1.2 करोड़ में खरीदा.

4: 10 PM:राहुल त्रिपाठी को राजस्‍थान रॉयल ने 3.4 करोड़ में खरीदा.

4: 05 PM:मयंक अग्रवाल को पंजाब ने 1 करोड़ में खरीदा.

4: 00 PM:झारखंड रणजी टीम के खिलाड़ी इशांक जग्गी को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा.

3: 50 PM:शुबमान गिल को कोलकाता ने 1.8 करोड़ में खरीदा.

3: 45 PM: सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ में खरीदा.

3: 45 PM:कोलकाता ने राइट टू मैच (RTM) का प्रयोग कर कुलदीप यादव को 5.8 करोड़ में खरीदा.

3: 40 PM:रॉयल चैलेंजर्स ने यजुवेंद्र चहल को 6 करोड़ में खरीदा. ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा को नहीं मिला कोई खरीदार.

3: 30 PM:अमित मिश्रा को दिल्‍ली ने 4 करोड़ में खरीदा. सैमुअल बद्री को नहीं मिला कोई खरीदार.

3: 25 PM:अफगानिस्‍तान के स्पिनर राशिदखान को हैदराबाद ने 9 करोड़ में खरीदा.

3:17 PM:उत्तरप्रदेश के ऑलराउंडर कर्ण शर्मा को चेन्‍नई ने 5 करोड़ में खरीदा.

3:15 PM:दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को चेन्‍नई ने 1 करोड़ में खरीदा.

3:10 PM:कोलकाता ने पीयूष चावला को 4.2 करोड़ में खरीदा.

3:10 PM:श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को नहीं मिला कोई खरीदार.

3:09 PM: दिल्‍ली ने मोहम्‍मद शमी को 3 करोड़ में और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबादा को 4.2 करोड़ में खरीदा.

3:08 PM:इशांत शर्मा को नहीं मिला कोई खरीदार

3:07 PM:उमेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स ने 4.2 करोड़ में खरीदा.

3:06 PM:ऑस्‍ट्रेलिया के मिसेल जॉन्‍सन और जोश हाज़लवुड को कोई खरीदार नहीं मिला.

3:05 PM:बांग्‍लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस ने 2.2 करोड़ में और ऑस्‍ट्रेलिया को पेट कमिंस को मुंबई ने 5.4 करोड़ में खरीदा

3:02 PM:इंग्‍लैंड के जोश बटलर को राजस्‍थान ने 4.4 करोड़ में खरीदा.

3:01 PM:नमन ओझा को नहीं मिला कोई खरीदार.

3:00 PM:अंबाती रायडू को चेन्‍नई ने 2.2 करोड़ में खरीदा.

2:59 PM:उथप्‍पा को कोलकाता ने 6.4 करोड़ में खरीदा, वहीं संजू सैमसन को राजस्‍थान रॉयल ने 8 करोड़ में खरीदा.

2:54PM:दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.4 करोड़ में खरीदा.

2.05 PM : सनराइजर्स हैदराबाद ने रिद्धिमान साहा को पांच करोड़ में खरीदा
2.03
PM : डिकॉक को RCB ने 2.80 करोड़ में खरीदा

1.10 PM : IPLAuction में लंच ब्रेक

1.05 : इंग्लैंड के मोइन अली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 1.70 करोड़ में खरीदा

1.03 : स्टुअर्ड बिन्नी को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख में खरीदा

12.55 : युसूफ पठान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ में खरीदा

12.43 : केदार जाधव भी 7.80 करोड़ में चेन्नई के हुए
12.40 : मनीष पांडेय को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में खरीदा

12. 35 : शेन वाटसन को चेन्नई ने चार करोड़ में खरीदा

12.30 : कार्लोस ब्रेथवेथ को सनराइजर्स ने दो करोड़ में खरीदा


12.13 : क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स को 9.60 में खरीदा

12.08 : जैसन रॉय को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.50 करोड़ में खरीदा

12.07 : मैकमिलन को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरू ने 3.60 करोड़ में खरीदा

12.05 : किंग्स इलेवन पंजाब ने आरोन फिंच को 6.20 करोड़ में खरीदा


11.44 : केएल राहुल को 11 करोड़ में पंजाब ने खरीदा, भारतीय खिलाड़ियों में
अबतक सबसे महंगे बिके

11.40 : करुण नायर को पांच करोड़ 60 लाख में पंजाब ने खरीदा

11.20 : केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन करोड़ में खरीदा

11.15 : युवराज को किंग्ल इलेवन पंजाब ने दो करोड़ में खरीदा

11.12 : ब्रॉवो को आरटीएम के जरिये चेन्नई ने 6.40 करोड़ में खरीदा

11.10 : दिल्ली डेयरडेविल्स मेंगंभीर की वापसी, दो करोड़ 80 लाख में बिके

11.07 : बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को सनराइजर्स ने दो करोड़ में खरीदा

10.44 : मिशेल स्ट्रॉक्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.40 करोड़ में खरीदा

10.42 : चार करोड़ में राजस्थान रॉयल्स के हुए अजिंक्य रहाणे


10.36 :फाफ डु प्लेसिस को आरटीएम के जरिये 1.60 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया

10.33 : बेन स्ट्रोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा


10.25 : किरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ 40 लाख में
खरीदा

10.20 : किंग्स इलेवन पंजाब ने अश्विन को खरीदा, अब चेन्नई के नहीं रहे अश्विन, कीमत 7 करोड़ 60 लाख

10.15 :सनराइजर्स हैदराबाद के हुए शिखर धवन, पांच करोड़ 20 लाख में बिके

बेंगलुरु : आईपीएल नीलामी के पहले दिन आज लंचब्रेक तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक शामिल हैं, उन्हें 12.50 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. उनके बाद सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भारत के लोकेश राहुल हैं, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा. वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को टी20 विशेषज्ञ होने के बावजूद पहले दौर में कोई खरीददार नहीं मिला. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट भी नहीं बिके.

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की आधार मूल्य सिर्फ 50 लाख रुपये था लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके लिए पांच करोड़ 60 लाख रुपये की मोटी बोली लगाई. आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ करोड़ 40 लाख जबकि रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने सात करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा. सोलह मार्की खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल पर भी भारी भरकम बोली लगी और उन्हें नौ करोड़ 40 लाख रुपये में पांच साल बाद दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी की. किंग्स इलेवन ने मैक्सवेल के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने संभावित कप्तान गौतम गंभीर को सिर्फ दो करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा जबकि हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.

एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपरकिंग्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिये छह करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा. पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स द्वारा 14 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदे गए स्टोक्स अपने आलराउंड प्रदर्शन के बल पर टीम को फाइनल तक ले जाने में सफल रहे थे. पिछले कुछ समय में स्टोक्स विवादों में शामिल रहे हैं. एक पब में झड़प के बाद उन्हें इंग्लैंड की एशेज टीम से बाहर कर दिया गया.

इस मामले में उनके खिलाफ आरोप भी लगाए गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी स्टोक्स पर बोलियां लगाई लेकिन पुणे फ्रेंचाइजी में स्टोक्स के कप्तान स्टीव स्मिथ उन्हें हर हाल में टीम में चाहते थे और राजस्थान रायल्स ने उनकी इच्छा का सम्मान किया. कीरोन पोलार्ड को उम्मीद के मुताबिक मुंबई इंडियन्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पांच करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन की लगातार बोलियों के बाद शिखर धवन को पांच करोड़ 20 लाख रुपये में राइट टू मैच से वापस खरीद लिया.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने राइट टू मैच के जरिये फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ एक करोड़ 60 लाख रुपये में अपने साथ बरकरार रखा। राजस्थान रायल्स ने भी राइट टू मैच के जरिये अजिंक्य रहाणे को चार करोड़ रुपये में अपने साथ फिर जोड़ लिया. केन विलियमसन एक बार फिर तीन करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें