आईपीएल नीलामी पहला दिन : पढें, किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा

बेंगलुरु : आईपीएल नीलामी का पहला दिन धमाकेदार रहा. दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली राजस्‍थान रॉयल की टीम सबसे अधिक चर्चा में रही. राजस्‍थान ने इंग्‍लैंड विवादित खिलाड़ी बेन स्‍टोक्‍स को 12.5 करोड़ में खरीदा. वहीं वेस्‍टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल को आज कोई भी खरीदार नहीं मिला. शनिवार को हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 9:27 PM

बेंगलुरु : आईपीएल नीलामी का पहला दिन धमाकेदार रहा. दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली राजस्‍थान रॉयल की टीम सबसे अधिक चर्चा में रही. राजस्‍थान ने इंग्‍लैंड विवादित खिलाड़ी बेन स्‍टोक्‍स को 12.5 करोड़ में खरीदा. वहीं वेस्‍टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल को आज कोई भी खरीदार नहीं मिला. शनिवार को हुए पहले दिन की नीलामी से साफ हो गया कि लोकप्रियता इतनी मायने नहीं रखती.

इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के पहले दिन बिके खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है.

चेन्नई सुपर किंग्स : केदार जाधव (7.80 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (6.40 करोड़ रुपये), कर्ण शर्मा (5 करोड़ रुपये), शेन वाटसन (4 करोड़ रुपये); अंबाती रायडू (2.20 करोड़ रुपये); हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (1.60 करोड़ रुपये), इमरान ताहिर (1 करोड़ रुपये)

दिल्ली डेयरडेविल्स : ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़ रुपये), कागिसो रबाडा (4.20 करोड़ रुपये), अमित मिश्रा (4 करोड़ रुपये), विजय शंकर (3.20 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (3 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (3 करोड़ रुपये) , गौतम गंभीर (2.80 रुपये), कॉलिन मुनरो (1.90 करोड़ रुपये), जेसन रॉय (1.50 करोड़ रुपये), पृथ्वी शॉ (1.20 रुपये), अवेश खान (70 लाख रुपये) और हर्षल पटेल (20 लाख रुपये).

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (11 करोड़ रुपये), रविचंद्रन अश्विन (7.60 करोड़ रुपये), आरोन फिंच (6.20 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (6.20 करोड़ रुपये), करुण नायर (5.60 करोड़ रुपये), अंकित सिंह राजपूत (3 रुपये) करोड़ रुपये), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), युवराज सिंह (2 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (1 करोड़ रुपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्रिस लिन (9.60 करोड़ रुपये), मिशेल स्टार्क (9.40 करोड़ रुपये), दिनेश कार्तिक (7.40 करोड़ रुपये), रॉबिन उथप्पा (6.40 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (5.80 करोड़ रुपये), पीयूष चावला (4.20 करोड़ रुपये), नीतीश राणा (3.40 करोड़ रुपये), कमलेश नागरकोट्टी(3.20 करोड़ रुपये), शुभमान गिल (1.80 करोड़ रुपये), इशांक जग्गी (20 लाख रुपये)

मुंबई इंडियंस: क्रुणाल पांड्या (8.80 करोड़ रुपये), ईशान किशन (6.2 करोड़ रुपये), कीरोन पोलार्ड (5.40 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (5.40 रुपये), सूर्यकुमार यादव (3.20 करोड़ रुपये), मुस्तफिजुर रहमान (2.20 करोड़ रुपये)

राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स (12.50 करोड़ रुपये), संजू सैमसन (8 करोड़ रुपये), जोफ्रा आर्चर (7.2 करोड़ रुपये), जोस बटलर (4.40 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (4 करोड़ रुपये), डार्सी शॉर्ट (4 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये), स्टुअर्ट बिन्नी (50 लाख रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : क्रिस वोक्स (7.40 करोड़ रुपये), युजवेन्द्र सिंह चहल (6 करोड़ रुपये), उमेश यादव (4.20 करोड़ रुपये), ब्रेंडन मैकुलम (3.60 करोड़ रुपये), नवदीप सैनी (3 करोड़ रुपये), क्विंटन डि कॉक (2.80 करोड़ रुपये), कॉलिन डि ग्रैंडहोमे (2.20 करोड़ रुपये), मोईन अली (1.70 करोड़ रुपये), मनन वोहरा (1.10 करोड़ रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (85 लाख रुपये) और अनिकेत चौधरी (30 लाख रुपये).

सनराइजर्स हैदराबाद: मनीष पांडे (11 करोड़ रुपये), राशिद खान (9 करोड़ रुपये), शिखर धवन (5.20 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (5 करोड़ रुपये), सिद्धार्थ कौल (3.8 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (3.6 करोड़ रुपये), सैयद खलील अहमद (3 करोड़ रुपये), केन विलियमसन (3 करोड़ रुपये), कार्लोस ब्रेथवेट (2 करोड़ रुपये), साकिब अल हसन (2 करोड़ रुपये), यूसुफ पठान (1.90 करोड़ रुपये), बासिल थम्पी (95 लाख रुपये) , टी नटराजन (40 लाख रुपये) और रिकी भुई (20 लाख रु).

पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ी : जेम्स फॉकनर, जोश हेजलवुड, मिशेल जॉनसन, मुरली विजय, क्रिस गेल, जॉनी बैयरस्टो, हाशिम अमला, जो रूट, एडम जम्पा, पार्थिव पटेल, सैम बिलिग्स, सैमुएल बद्री, टिम साउथी, मिशेल मैकलेनघन, लसिथ मलिंगा, मार्टिन गुप्टिल, नमन ओझा, इशांत शर्मा, ईश सोढ़ी, बेन मैकडरमोट, अंकुश बैंस, आदित्य तारे, निखिल शंकर नाइक, सिद्धेश दिनेश लाड, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, विष्णु विनोद, शेल्डन जैक्सन, प्रशांत चोपड़ा, हिमांशु राणा और रजनीश गुरबानी.

Next Article

Exit mobile version