22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : झारखंड के अनुकूल को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा

बेंगलुरु : अंडर 19 विश्वकप में धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को समीफाइनल में पहुंचाने वाले झारखंड के अनुकूल रॉय को आईपीएल-11 के लिए मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है. झारखंड रणजी खिलाड़ी स्पिनर अनुकूल राय ने अंडर-10 विश्वकप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पांच विकेट लेकर चर्चा में आये […]

बेंगलुरु : अंडर 19 विश्वकप में धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को समीफाइनल में पहुंचाने वाले झारखंड के अनुकूल रॉय को आईपीएल-11 के लिए मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है.

झारखंड रणजी खिलाड़ी स्पिनर अनुकूल राय ने अंडर-10 विश्वकप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ पांच विकेट लेकर चर्चा में आये थे. इसके बाद जिंबाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिये. अब तक अनुकूल ने टूर्नामेंट में कुल 4 मैचों में 11 विकेट ले लिया है.

बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले अनुकूल मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन वहां क्रिकेट का भविष्‍य न देखते हुए झारखंड का रूख किया. उन्‍होंने बारह पत्थर में रहते हुए समस्तीपुर के पटेल मैदान में समस्तीपुर क्रिकेट अकादमी में नियमित रूप से अभ्यास किया. क्रिकेटर सह कोच ब्रजेश कुमार झा की देखरेख में अनुकूल जिला लीग में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर जिला टीम में अपना स्थान बनाया, जबकि राज्य स्तर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भी इसने बेहतर प्रदर्शन किया. इसके बाद ऑल राउंडर क्रिकेटर के रूप में इसका चयन बिहार क्रिकेट टीम में भी हुआ.

बाद में बिहार में क्रिकेट का भविष्य न देख इसने झारखंड का रुख किया और चाइबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलने लगे. वहां से अपने हरफनमौला प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक अलग पहचान बनायी. फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यह झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम के कप्तान के रूप में चुना गया. इसके बाद अनुकूल को इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें