बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र के लिए बेंगलुरु में दो दिनों तक खिलाड़ियों की नीलामी के लिए मेगा शो का आयोजन किया गया था. जिसमें कुल 169 खिलाड़ी नीलामी में बिके. जिसमें से 113 भारतीय और 56 विदेशी थे. नेपाल और अफगानिस्तान समेत नौ देशों से खिलाड़ियों को चुना गया.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है
चेन्नई सुपर किंग्स: केदार जाधव (7.80 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (6.40 करोड़ रुपये), कर्ण शर्मा (5 करोड़ रुपये), शेन वाटसन (4 करोड़ रुपये); शारदुल ठाकुर (2.60 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (2.20 करोड़ रुपये); हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपये), मुरली विजय (2 करोड़ रुपये), फाफ डु प्लेसिस (1.60 करोड़ रुपये), मार्क वुड (1.5 करोड़ रुपये), इमरान ताहिर (1 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (80 लाख रुपये), मिशेल सैंटेनर (50 लाख रुपये), लुंगी एनगिडी (50 लाख रुपये), केएम आसिफ (40 लाख रुपये), जगदिशन नारायन, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य विशनोई, मोनू सिंह , कनिष्क सेठ (सभी 20 लाख रुपये).
दिल्ली डेयरडेविल्स: ग्लेन मैक्सवेल (9 करोड़ रुपये), कागिसो रबाडा (4.20 करोड़ रुपये), अमित मिश्रा (4 करोड़ रुपये), विजय शंकर (3.20 करोड़ रुपये), शाहबाज नदीम (3.20 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (3 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (3 करोड़ रुपये) , गौतम गंभीर (2.80 रुपये), ट्रेंट बोल्ट (2.20 करोड़ रुपये), कॉलिन मुनरो (1.90 करोड़ रुपये), जेसन रॉय (1.50 करोड़ रुपये), डेनियल क्रस्चियन (1.50 करोड़ रुपये), नमन ओझा (1.40 करोड़ रुपये), पृथ्वी शॉ (1.20 रुपये), गुरकीरत सिंह मान (75 लाख रुपये), अवेश खान (70 लाख रुपये), अभिषेक शर्मा (55 लाख रुपये), जयंत यादव (50 लाख रुपये), हर्षल पटेल, सयान घोष, मनजोत कालरा, संदीप लैमिचाने (सभी 20 लाख रुपये).
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (11 करोड़ रुपये), रविचंद्रन अश्विन (7.60 करोड़ रुपये) एंड्रयू टाई (7.60 करोड़ रुपये), आरोन फिंच (6.20 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (6.20 करोड़ रुपये), करुण नायर (5.60 करोड़ रुपये), मुजीब जदरान ( 4 करोड़ रुपये), अंकित सिंह राजपूत (3 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (2.40 करोड़ रुपये), बरिदर सरां (2.20 करोड़ रुपये), क्रिस गेल, युवराज सिंह ( दोनों 2 करोड़ रुपये), बेन डॉर्सिस (1.40 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल , मनोज तिवारी, अक्षदीप नाथ ( तीनों 1 करोड़ रुपये), प्रदीप साहू, मयंक डागर और मंजूद डार (दोनों 20 लाख रुपये).
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन (9.60 करोड़ रुपये), मिशेल स्टार्क (9.40 करोड़ रुपये), दिनेश कार्तिक (7.40 करोड़ रुपये), रॉबिन उथप्पा (6.40 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (5.80 करोड़ रुपये), पीयूष चावला (4.20 करोड़ रुपये), नीतीश राणा (3.40 करोड़ रुपये), कमलेश नागरकोट्टी (3.20 करोड़ रुपये), शिवम मावी (3 करोड़ रुपये), मिशेल जानशन (2 करोड़ रुपये), शुभमान गिल (1.80 करोड़ रुपये), विनय कुमार (1 करोड़ रुपये), रिंकू सिंह (80 लाख रुपये), कैमरून डेलपोर्ट, जावोन सीएरलेस ( दोनों 30 लाख रुपये), इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े ( दोनों 20 लाख रुपये).
मुंबई इंडियंस: क्रुणाल पंड्या (8.80 करोड़ रुपये), ईशान किशन (6.2 करोड़ रुपये), कीरोन पोलार्ड (5.40 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (5.40 करोड़ रुपये), इविन लुइस (3.80 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (3.20 करोड़ रुपये), बेन कटिंग, मुस्तफिजुर रहमान ( दोनों 2.20 करोड़ रुपये), राहुल चाहर (1.90 करोड़ रुपये), प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरनडॉर्फ ( दोनों1.50 करोड़ रुपये), जेपी डुमिनी (1 करोड़ रुपये), सौरव तिवारी (80 लाख रुपये), ताजिंदर सिंह (55 लाख रुपये), अकिला धनंजय (50 लाख रुपये), सिद्देश लाड, अनुकूल रॉय, आदित्य तारे, मोहसिन खान, मयंक मार्कंडेय, शरद लुंबा, निधीश दिनेशन (सभी 20 लाख रुपये).
राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स (12.50 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (11.50 करोड़ रुपये), संजू सैमसन (8 करोड़ रुपये), जोफ्रा आर्चर (7.2 करोड़ रुपये), कृष्णाप्पा गौतम (6.20 करोड़ रुपये), जोस बटलर (4.40 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (4 करोड़ रुपये), डार्सी शॉर्ट (4 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये), धवल कुलकर्णी (75 लाख रुपये), जाहिर खान (60 लाख रुपये), स्टुअर्ट बिन्नी, बेन लॉगलिन, दुशमंथा चमीरा ( दोनों 50 लाख रुपये), अनुरीत सिंह, आर्यमान बिक्रम ( दोनों 30 लाख रुपये), श्रेयस गोपाल, मिधुन एस, जतिन सक्सेना, अंकित शर्मा, प्रशांत चोपड़ा, महिपाल लोमरर ( सभी 20 लाख रूपये) .
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर: क्रिस वोक्स (7.40 करोड़ रुपये), युजवेन्द्र सिंह चहल (6 करोड़ रुपये), उमेश यादव (4.20 करोड़ रुपये), ब्रेंडन मैकुलम (3.60 करोड़ रुपये), वाशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़ रुपये), नवदीप सैनी (3 करोड़ रुपये), क्विंटन डि कॉक (2.80 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (2.60 करोड़ रुपये), मुरुगुन अश्विन, कॉलिन डि ग्रैंडहोमे, नाथन कुलटरनाइल (तीनों 2.20 करोड़ रुपये), मोईन अली, पार्थिव पटेल ( दोनों1.70 करोड़ रुपये), मनदीप सिंह (1.40 करोड़ रुपये), मनन वोहरा (1.10 करोड़ रुपये), टिम साउथी, पवन नेगी (दोनों 1 करोड़ रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (85 लाख रुपये) , अनिकेत चौधरी (30 लाख रुपये) अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे (दोनों 20 लाख रुपये) .
सनराइजर्स हैदराबाद: मनीष पांडे (11 करोड़ रुपये), राशिद खान (9 करोड़ रुपये), शिखर धवन (5.20 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (5 करोड़ रुपये), सिद्धार्थ कौल (3.8 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (3.6 करोड़ रुपये), सैयद खलील अहमद, केन विलियमसन, संदीप शर्मा ( तीनों 3 करोड़ रुपये), कार्लोस ब्रेथवेट (2 करोड़ रुपये), साकिब अल हसन (2 करोड़ रुपये), यूसुफ पठान (1.90 करोड़ रुपये), श्रीवत्स गोस्वामी, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद नबी (तीनों 1 करोड़ रुपये) बासिल थम्पी (95 लाख रुपये), बिल्ली स्टेनलेक (50 लाख रुपये), टी नटराजन (40 लाख रुपये), रिकी भुई, सचिन बेबी, मेहंदी हसन, विपुल शर्मा, तन्मय अग्रवाल ( सभी 20 लाख रूपये).