मुंबई इंडियंस में दबाव महसूस कर रहे हैं एंडरसन
नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल को लगता है कि हमवतन कोरी एंडरसन स्टार खिलाडियों से सुसज्जित मुंबई इंडियंस में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वह आईपीएल नीलामी में बडी राशि में खरीदे जाने का दबाव महसूस कर रहे हैं. डूल ने कहा, ‘‘कोरी के लिये अपने पहले […]
नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल को लगता है कि हमवतन कोरी एंडरसन स्टार खिलाडियों से सुसज्जित मुंबई इंडियंस में खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वह आईपीएल नीलामी में बडी राशि में खरीदे जाने का दबाव महसूस कर रहे हैं.
डूल ने कहा, ‘‘कोरी के लिये अपने पहले आईपीएल में आक्रामक खेल दिखाना हमेशा मुश्किल होता क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उसे काफी बडी राशि में खरीदा था जिससे उसके उपर दबाव बढ गया था. ’’इस सत्र में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के निराशाजनक अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम पिछले साल जैसी नहीं है इसलिये अब कोरी पर प्रदर्शन करने का काफी दबाव है. लेकिन इस युवा खिलाडी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.’’
मुंबई इंडियंस ने एंडरसन को खिलाडियों की नीलामी में 4.5 करोड रुपये में खरीदा था, जिन्होंने जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 36 गेंद में सबसे तेज शतक जडकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. टीम प्रबंधन ने ग्लेन मैक्सवेल और ड्वेन स्मिथ जैसे खिलाडियों को बरकरार रखने के बजाय न्यूजीलैंड के इस आलराउंडर को खरीदने का फैसला किया जबकि ये दोनों खिलाडी क्रमश: किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.