नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व क्रिकेटर और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जूनियर टीम को शिखर तक पहुंचाया है.
उन्होंने राहुल द्रविड़ के प्रयासों के बारे में बात करते हुए कहा कि वे अंडर-10 और भारत ‘ए’ टीम के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ‘टैलेंटेड’ लड़कों की प्रतिभा को और भी निखार रहे हैं.
उन्होंने अंडर-19 टीम और राहुल द्रविड़ की जमकर प्रशंसा की. सहवाग ने यह बातें आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के परिपेक्ष्य में कही थी. उन्होंने कहा कि इतना सीनियर और प्रतिष्ठित खिलाड़ी अकसर जूनियर टीम के साथ काम नहीं करना चाहता है, लेकिन द्रविड़ इसके लिए राजी हो गये और वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए.