पाकिस्तान को हराने वाली अंडर 19 टीम को नकद पुरस्कार देगा बीसीसीआई
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देगा. कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने आज यह घोषणा की. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताबी मुकाबले में जगह बनायी. खन्ना ने कहा, मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को […]
नयी दिल्ली : बीसीसीआई अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देगा. कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने आज यह घोषणा की.
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताबी मुकाबले में जगह बनायी. खन्ना ने कहा, मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देना चाहता हूं.
We are proud of the great performance of Rahul Dravid & his team. We are sure they will return with the World Cup trophy: CK Khanna. BCCI Acting President #U19WorldCup pic.twitter.com/XT2FlhEZb7
— ANI (@ANI) January 30, 2018
अगली पीढी के क्रिकेटरों को तैयार करने में राहुल का योगदान सराहनीय रहा है. उन्हीं की बदौलत हमें इतने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का पूल मिल गया है. उन्होंने कहा, बीसीसीआई उन्हें नकद पुरस्कार देगा और सम्मानित करेगा.