#U19WorldCup : भारत की धमाकेदार जीत पर बोले ”बिग बी”, इसे जीतना नहीं ”पछाड़ना” कहते हैं

नयी दिल्‍ली : भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. फाइनल तीन फरवरी को खेला जायेगा. पाकिस्‍तान पर भारत की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया और अंडर-19 टीम के कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 7:56 PM

नयी दिल्‍ली : भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. फाइनल तीन फरवरी को खेला जायेगा.

पाकिस्‍तान पर भारत की धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया और अंडर-19 टीम के कोच गुरु राहुल द्रविड की जमकर तारीफ हो रही है. खेल जगत से लेकर बॉलीवुड स्‍टार टीम इंडिया को इस धमाकेदार जीत पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍च ने भी भारत की पाकिस्‍तान पर इस जोरदार जीत पर ट्वीट किया है. उन्‍होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, इसे जीतना नहीं ‘पछाड़ना’ कहते हैं ! वाह !! अद्भुत !! टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय टीम को बधाई दी और फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी.
इसके अलावा कांग्रेस नेता और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत की अंडर 19 टीम को विश्व कप फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी. सिद्धू ने इस उपलब्धि का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया.
उन्होंने कहा , द्रविड़ ने भारतीय युवा टीम को तराशने में अहम भूमिका निभाई है. भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में उम्दा प्रदर्शन किया है.
गौरतलब हो कि पहले खेलते हुए भारत ने शुभमान गिल के नाबाद 102 रन की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 272 रन बनाये थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में 69 रन पर आउट हो गई. आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा एक करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदे गए गिल ने 94 गेंद में 102 रन बनाये.तीन बार के चैम्पियन भारत के लिये तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने 17 रन देकर चार विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version