मुंबई : क्रिकेट में लगातार नये रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं. दो साल पहले मुंबई के एक युवा क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े ने अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर इतिहास रच डाला था, लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि धनावडे का भी यह रिकॉर्ड दो साल बाद टूट जाएगा.
जी, हां, यह खबर सही है, धनावड़े के 1009 के रिकॉर्ड को भी एक युवा क्रिकेटर ने तोड़ दिया है. नवी मुंबई में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 साल के एक छात्र ने नाबाद 1045 रन बनाये. तनिष्क गावटे ने सोमवार और मंगलवार दो दिन में यह स्कोर बनाया.
इसे भी पढ़ें…VIDEO : प्रणव धनावड़े ने इतिहास रचा, 1000 रन बनाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज
गावटे के कोच मनीष ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल मैदान पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यह स्कोर बनाया. गावटे ऐसे मैदान पर खेल रहे थे जिसके लेग साइड की सीमा रेखा 60 से 65 गज है जबकि ऑफ साइड की 50 गज है. गावटे ने अपनी 1045 रन की पारी के दौरान 149 चौके और 67 छक्के जमाये.
इसे भी पढ़ें…1009 रन और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रणव धनावडे ने छोड़ा क्रिकेट !
इससे पहले धनावड़े ने 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था और 1009 रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. धनावडे ने अपनी पारी के दौरान 129 चौके और 59 छक्के जमाये थे. उन्होंने ब्रिटेन के एईजे कोलिन्स का क्लार्क हाउस के खिलाफ नार्थ टाउन में 1899 में बनाये गये नाबाद 628 रन के रिकार्ड को तोडा़.