डरबन : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बुधवार को यह माना कि गुरुवार से शुरू हो रही छह मैचों की एकदिवसीय शृंखला में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकाॅर्ड सुधारना चाहेगी. भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका में मेजबान टीम के खिलाफ बेहद ही खराब रिकाॅर्ड है. टीम ने यहां उनके खिलाफ खेले गये 27 मैच में से सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है.
डुप्लेसिस ने कहा, ‘मुझे लगता है यह ( दक्षिण अफ्रीका में खराब रिकाॅर्ड) एक कहानी कहती है. इसका यह मतलब है कि यहां दौरा करनेवाली टीमों को हालात में ढलने में परेशानी होती है. लेकिन, मैंने जैसा टेस्ट शृंखला से पहले कहा था, मुझे ऐसा लगता है, इस भारतीय टीम में कागजों पर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमें चुनौती दे सकते हैं और यहां जीत दर्ज कर सकते हैं.’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘उन्होंने टेस्ट शृंखला में यह दिखाया है कि वह शानदार टीम है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि एकदिवसीय में भी वैसी ही चुनौती मिलेगी.’ दक्षिण अफ्रीका टेस्ट शृंखला 2-1 से जीतने में कामयाब रहा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी उनके सभी 60 विकेट झटके.
डुप्लेसिस ने कहा कि एकदिवसीय शृंखला में भी यह (गेंदबाजी) एक बड़ा कारण होगा, उनके पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा विकल्प हैं जिसमें लेग स्पिनर भी शामिल है. उन्होंने कहा, ‘उनके पास अच्छे स्पिनर हैं. मैंने उनके (युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव) खिलाफ टी20 (आईपीएल) में खेला है. पिछले कुछ समय से वे भारत में काफी सफल भी रहे हैं. यहां पिच से ज्यादा घुमाव नहीं मिलता. लेकिन, उनके पास अच्छा नियंत्रण है. और टीम में स्पिनर रहने का फायदा यह है कि आप हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते हैं.’ डुप्लेसिस टेस्ट शृंखला में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से खासे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा,‘टेस्ट शृंखला में परिस्थितियां गेंदबाजों के अनुकूल थी. लेकिन, मैं उनकी निरंतरता से आश्चर्यचकित था. उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जो यह दर्शाता है कि उनकी गेंदबाजी मजबूत है.’