IND vs RSA : कोहली ने वनडे में जमाया 46वां अर्धशतक

डरबन :दक्षिण अफ्रीका के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (20) और शिखर धवन के रूप में दो महत्वपूर्ण झटका लगा है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे धवन को मार्कराम ने रन आउट किया. इस समय टीम इंडिया दो विकेट के नुकसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:00 PM

डरबन :दक्षिण अफ्रीका के 269 रन के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा (20) और शिखर धवन के रूप में दो महत्वपूर्ण झटका लगा है. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे धवन को मार्कराम ने रन आउट किया. इस समय टीम इंडिया दो विकेट के नुकसान पर 26वें ओवर में 138 रन का स्कोर बना लिया है. पिच पर विराट कोहली (51) और रहाणे (26) मौजूद हैं.

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरी, लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसिस की बेहतरीन शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.

कुलदीप (34 रन देकर तीन) और चहल (45 रन देकर दो) ने मिलकर 20 ओवरों में 79 रन देकर पांच विकेट लिये लेकिन डुप्लेसिस ने इन दोनों का डटकर सामना करके 112 गेंदों पर 120 रन की कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 11 चौके तथा दो छक्के लगाये तथा निचले क्रम में क्रिस मौरिस (37) के साथ छठे विकेट के लिये 74 और एडेन फेलिकवायो (नाबाद 27) के साथ सातवें विकेट के लिये 56 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की.

भारत कलाई के दोनों गेंदबाजों के साथ उतरा था और उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी बलखाती गेंदों से दक्षिण अफ्रीकी के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाये. कुलदीप ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. दक्षिण अफ्रीका टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय एक विकेट पर 83 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन चहल और कुलदीप की जादूगरी के सामने जल्द ही उसका शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ा गया और 12 ओवर के अंदर चार विकेट गंवाने से स्कोर पांच विकेट पर 134 रन हो गया.

भारत के दोनों मुख्य स्पिनरों ने बीच के ओवरों में गजब का समां बांधा. इस बीच 15वें से 32 ओवर के बीच 18 ओवरों में केवल 63 रन बने, चार विकेट निकले और केवल दो बार गेंद ने सीमा रेखा के दर्शन किये. ये दोनों चौके भी कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव पर लगे. भारत को शुरूआती सफलता जसप्रीत बुमराह (56 रन देकर एक) ने हाशिम अमला (16) को पगबाधा आउट करके दिलायी लेकिन इसके बाद चहल और कुलदीप ही छाये रहे. केवल डुप्लेसिस ही उन्हें संभलकर खेल पाये.

चहल ने क्विटंन डिकाक (34) को पगबाधा आउट करके डुप्लेसिस के साथ उनकी 53 रन की साझेदारी तोड़ी. इसके बाद उन्होंने शुरू से जूझ रहे एडेन मार्कराम (नौ) को मिडविकेट पर कैच कराया. अनुभवी जेपी डुमिनी (12) कुलदीप की गुगली समझने में नाकाम रहे और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कुलदीप ने खतरनाक डेविड मिलर (सात) को सस्ते में निपटाया.

कप्तान विराट कोहली ने डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लिया. इन दोनों के आक्रमण पर से हटने से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कुछ राहत महसूस की. डुप्लेसिस इस बीच मौरिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने में सफल रहे. कोहली ने फिर से चहल और कुलदीप को दोनों छोर से आक्रमण पर लगाया.

चाइनामैन कुलदीप ने मौरिस को गलत तरह से स्वीप करने की सजा बोल्ड करके दी. एडेन फेलुकवायो ने हालांकि अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया. डुप्लेसिस ने इस बीच बुमराह की गेंद पर एक रन लेकर 101 गेंदों पर अपना नौवां वनडे शतक पूरा किया. भुवनेश्वर कुमार (71 रन देकर एक) काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने आखिरी ओवर में डुप्लेसिस के रूप में एकमात्र विकेट लिया जिन्होंने लंबा शाट खेलने के प्रयास में मिडआफ पर कैच दिया.

टीमें इस प्रकार हैं –

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, जेपी डुमिनी, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिल फैलुकवायो, कैगीसो रबादा, मॉर्न मॉर्केल और इमरान ताहिर.

Next Article

Exit mobile version