14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#U19CWC Final : बोली मनजोत कालरा की मां- खेल-खेल में मेरा बेटा खिलाड़ी बन गया

नयी दिल्ली : अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस मैच को लेकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट ग्राउंड में जितना उत्साह दिखा, वैसा ही उत्साह मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज मनजोत कालरा के घर पर भी दिख रहा है. कालरा के पड़ोसी एकसाथ मिलकर टीवी पर […]

नयी दिल्ली : अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस मैच को लेकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट ग्राउंड में जितना उत्साह दिखा, वैसा ही उत्साह मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज मनजोत कालरा के घर पर भी दिख रहा है. कालरा के पड़ोसी एकसाथ मिलकर टीवी पर क्रिकेट मैच देखते नजर आये. मनजोत की मां रंजीत कालरा जीत के प्रति आश्वस्त थीं और बहुत खुश नजर आ रही थीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है. हमारे सभी खिलाड़ी शानदार हैं. भारत वर्ल्ड कप जरूर जीत जायेगा. कालरा की मां की इन बातों के बाद हुआ भी ऐसा ही. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया.

जीत जैसे-जैसे करीब आ रही थी कालरा के घर पर जश्न की तैयारी शुरू होने लगी थी. तिरंगा और मिठाई की व्यवस्था भी हो गयी थी. मनजोत के माता -पिता चाहते थे कि उनका छोटा बेटा पढ़ाई में तेज हो लेकिन मनजोत ने क्रिकेट टीम में जगह बनायी. मां बताती हैं कि मनजोत पढ़ाई में अच्छा है. मैं चाहती थी कि वह पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे. अपने बड़े भाई के साथ मनजोत मैदान पर जाता था. पता ही नहीं चला कि क्रिकेट को लेकर कब उसके मन में लगन आ गयी. खेल-खेल में मेरा बेटा खिलाड़ी बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें