#U19CWC Final : बोली मनजोत कालरा की मां- खेल-खेल में मेरा बेटा खिलाड़ी बन गया
नयी दिल्ली : अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस मैच को लेकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट ग्राउंड में जितना उत्साह दिखा, वैसा ही उत्साह मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज मनजोत कालरा के घर पर भी दिख रहा है. कालरा के पड़ोसी एकसाथ मिलकर टीवी पर […]
नयी दिल्ली : अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस मैच को लेकर न्यूजीलैंड के क्रिकेट ग्राउंड में जितना उत्साह दिखा, वैसा ही उत्साह मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज मनजोत कालरा के घर पर भी दिख रहा है. कालरा के पड़ोसी एकसाथ मिलकर टीवी पर क्रिकेट मैच देखते नजर आये. मनजोत की मां रंजीत कालरा जीत के प्रति आश्वस्त थीं और बहुत खुश नजर आ रही थीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं है. हमारे सभी खिलाड़ी शानदार हैं. भारत वर्ल्ड कप जरूर जीत जायेगा. कालरा की मां की इन बातों के बाद हुआ भी ऐसा ही. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया.
#Visuals from residence of U-19 Indian cricket team player Manjot Kalra in Delhi as U-19 World Cup final between India&Australia is underway. Ranjeet Kalra,mother of Manjot Kalra says,the target is not high,all players are good, India will certainly win the world cup final match. pic.twitter.com/82ZJQWXsw6
— ANI (@ANI) February 3, 2018