मुंबई : अंडर-19 टीम ने लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता, तो मास्टर ब्लास्टर भी गद्गद नजर आये. उन्होंने इसे टीम की शानदार उपलब्धि करार दिया. सचिन ने सफलता का श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी दिया.
सचिन ने जूनियर क्रिकेट टीम की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया कहा, ‘टीम ने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया और योजना बनाकर उनको सटीक तरीके से लागू किया. भारतीय टीम बाकी प्रतियोगियों से अलग थी.’ज्ञातहो कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीता है.
Credit to BCCI for giving them the infrastructure. In the last 15 years the standard of playing has changed, fielding has changed because of better infrastructure, better ground maintenance & it reflected on the field: Sachin Tendulkar on India's victory in #U19WCFinal pic.twitter.com/YqlP00bf7a
— ANI (@ANI) February 4, 2018
सचिन ने अंडर-19 की वर्ल्ड पर मिली जीत का श्रेय बीसीसीआई को भी दिया.कहा कि बीसीसीआई ने टीम को अच्छा बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया. पिछले 15 साल में खेल के स्तर में बदलाव आया है. मैदान का बेहतर रख-रखाव फील्ड पर नजर आता है.
Fabulous achievement. It requires great team work to realize big dreams. They prepared themselves physically, mentally & planning, execution was right at the top.Evident that the Indian team stood apart from rest of competitors: Sachin Tendulkar on India's victory in #U19WCFinal pic.twitter.com/XH5ma4uRGa
— ANI (@ANI) February 4, 2018
भारतीय टीम को पहली बार वर्ष 2000 में यह खिताब दिलाने वाले कप्तान मोहम्मद कैफ ने लिखा , ‘इन खिलाड़ियों के लिए इस पल की खुशी को मैं महसूस कर सकता हूं. यह 18 साल पहले हमारी जीत को याद दिलाता है.’
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए पूरी टीम को बधाई. टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया.’ पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने कहा, ‘हर भारतीय को खुशी है. इन युवाओं के लिए खुद को समर्पित करने वाले राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया जाना चाहिए. उनके जैसे दिग्गज इस विश्व कप के हकदार हैं.’
Every Indian is delighted, all credit to Rahul Dravid for committing himself to these young kids ,and a legend like him deserves to lay his hands on the WC. Only Fitting. #INDvAUS
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 3, 2018
युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी बधाई! यह एक महान टीम है और इसकी जीत पर कोई आश्चर्य नहीं.’
Many congratulations to India 🇮🇳 u19 on winning the World Cup ! Great team effort no suprises at all on such a champion side #RahulDravid 👊🏽✌️
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 3, 2018
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘भारत चैम्पियन, अंडर-19 विश्वकप का चैम्पियन बना. इकलौता देश, जिसने इसे चार बार जीता है. शानदार, शाबाश अंडर-19 क्रिकेट टीम. आपने हमें गौरवान्वित करने के साथ खुशी दी है! भारत, भारत, भारत, गूज रहा है विश्व भर में.’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अाफरीदी ने भी टीम की तारीफ की. अाफरीदी ने ट्वीट किया, ‘भारत को बधाई, कमाल की अंडर-19 टीम. राहुल द्रविड़ के रूप में शानदार कोच और मेंटर. भविष्य के सितारे.’
Congratulations India, exceptional U19 team, great coach and mentor in Rahul Dravid. Future stars in the making.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) February 3, 2018