मैन अॅाफ द मैच चहल ने कहा, कप्तान के भरोसे ने मुझे कॉन्फिडेंट बनाया

सेंचुरियन : गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाने वाली चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर खेलकर युजवेंद्र चहल को विकेटों पर फोकस करने की आदत पड़ गयी है जिसका फायदा अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिल रहा है. चहल ने पहले दो वनडे में सात विकेट लिये . दूसरे वनडे में उन्होंने पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 2:14 PM


सेंचुरियन :
गेंदबाजों की कब्रगाह मानी जाने वाली चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर खेलकर युजवेंद्र चहल को विकेटों पर फोकस करने की आदत पड़ गयी है जिसका फायदा अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिल रहा है. चहल ने पहले दो वनडे में सात विकेट लिये . दूसरे वनडे में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाये.

हरियाणा के इस गेंदबाज ने मैन आफ द मैच पुरस्कार लेने के बाद कहा ,‘‘ मैं गेंद को फ्लाइट कराता हूं और विकेट पर फोकस करता हूं . मुझे पता है कि इस गेंद पर छक्का भी पड़ सकता है लेकिन आपका कप्तान और टीम प्रबंधन जब आपके साथ होता है तो आत्मविश्वास मिलता है .” उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने बेंगलूर में आरसीबी के लिए खेला है और वहां के विकेट इससे भी सपाट है लिहाजा वह अनुभव यहां काम आया.” उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आप बल्लेबाज या उनके कद के बारे में सोचने लगे तो अपनी ताकत पर फोकस नहीं कर सकते.

आईपीएल में भी मैंने चार ओवर में 40 रन तक दिये लेकिन मुझे तब भी यही लगता था कि अच्छी गेंदों पर शाट लगे हैं . मेरी ताकत विकेट लेना है और मैं किफायती गेंदबाजी के चक्कर में नहीं पड़ता .” अपने पांचों विकेटों में से उन्हें जेपी डुमिनी के विकेट से सबसे ज्यादा खुशी हुई. उन्होंने कहा ,‘‘ डुमिनी का विकेट सर्वश्रेष्ठ था क्योंकि वह बायें हाथ का बल्लेबाज है. मैं आईपीएल में उसके साथ खेल चुका हूं और वह आखिरी ओवरों में खेल का नक्शा बदल सकता है. हमारी योजना उसे धीमी गेंद डालने की थी जो कारगर साबित हुई.”

Next Article

Exit mobile version