विश्व चैंपियन बनकर स्वदेश लौटी भारतीय अंडर-19 टीम, एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत

मुंबई :भारतीय टीम का आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश लौटने पर आज यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कप्तान पृथ्वी शा की अगुआई वाली भारतीय टीम की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 5:56 PM

मुंबई :भारतीय टीम का आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश लौटने पर आज यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

कप्तान पृथ्वी शा की अगुआई वाली भारतीय टीम की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम के सदस्य स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे से निकले.

एमसीए अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रशंसक भी युवा क्रिकेटरों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर जुटे थे. भारत ने न्यूजीलैंड में हुए टूर्नामेंट में पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा और अजेय रहते हुए रिकार्ड चौथी बार खिताब जीता. भारत ने पिछले शनिवार को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया.
इसे भी पढ़ें…

Next Article

Exit mobile version