लोकसभा में दी गयी अंडर-19 क्रिकेट टीम को बधाई

नयी दिल्‍ली : लोकसभा में मंगलवार को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को बधाई दी गयी. भारतीय टीम को बधाई देते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, न्‍यूजीलैंड में ऑस्‍ट्रेलिया को अंडर-19 विश्वकप फाइनल में हराकर चौथी बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई. सुमित्रा महाजन ने कहा, पूरे सदन को अपनी टीम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2018 4:11 PM

नयी दिल्‍ली : लोकसभा में मंगलवार को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को बधाई दी गयी. भारतीय टीम को बधाई देते हुए लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, न्‍यूजीलैंड में ऑस्‍ट्रेलिया को अंडर-19 विश्वकप फाइनल में हराकर चौथी बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई.

सुमित्रा महाजन ने कहा, पूरे सदन को अपनी टीम पर गर्व है और टीम के सभी सदस्‍यों को उनके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें…

राहुल द्रविड़ ने रिपोर्टर को सुधारा, कहा, मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं गया था

गौरतलब हो कि 3 फरवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकार्ड चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता. भारत की जीत में ‘गुरू’ राहुल द्रविड़ की खुब वाहवाही हो रही है. भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर आउट किया, फिर भारत ने सिर्फ दो विकेट खोकर 38.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

* स्‍वदेश लौटी भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर भव्‍य स्‍वागत

ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में रौंदकर भारतीय टीम सोमवार को स्‍वदेश लौटी. स्वदेश लौटने पर छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कप्तान पृथ्वी शा की अगुआई वाली भारतीय टीम की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर मुंबई क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें…

विश्व चैंपियन बनकर स्वदेश लौटी भारतीय अंडर-19 टीम, एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत

दिग्गज पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम के सदस्य स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे से निकले. एमसीए अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रशंसक भी युवा क्रिकेटरों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर जुटे थे.

इसे भी पढ़ें…

अंडर-19 वर्ल्डकप: हम हैं चैंपियन, भारतीय क्रिकेट के भविष्य

Next Article

Exit mobile version