IPL के लिए अश्विन ने तैयार किया नया हथियार, चहल और कुलदीप के लिए बनेंगे चुनौती
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा आर अश्विन मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आयेंगे. पंजाब की कोऑनर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उन्हें 7.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धौनी के साथ आईपीएल में धमाका करने […]
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के अहम हिस्सा आर अश्विन मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आयेंगे. पंजाब की कोऑनर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने उन्हें 7.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धौनी के साथ आईपीएल में धमाका करने वाले अश्विन मौजूदा आईपीएल में अपने पूराने रूप और अंदाज में नजर नहीं आयेंगे, बल्कि उन्होंने पंजाब टीम को मजबूत करने के लिए नयी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. अश्विन जो की मैदान पर ऑफ स्पिन करते नजर आते हैं मौजूद आइपीएल में लेग स्पिन फेंकते नजर आयेंगे.
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि आईपीएल -11 के लिए उन्होंने विशेष तैयारी की है. उन्होंने बताया, लेग स्पिन को वो अपना प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले हैं. इसकी तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा, आईपीएल में जाने के लिए यह मेरा प्रमुख हथियार होगा और इसकी संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने माना कि पिछले 10 सालों से ऑफ स्पिन फेंकने के बाद लेग स्पिन करने में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में नया करने का ठान लिया है.