22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनडे सीरीज : अजेय बढ़त लेने उतरेगा भारत, चोटों की समस्या से गुजर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम

केपटाउन : लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरा भारत बुधवार को यहां चोटों से परेशान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ छह मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगा. भारत ने डरबन और सेंचुरियन में पहले दो वनडे में क्रमश: छह और नौ […]

केपटाउन : लगातार दो जीत से आत्मविश्वास से भरा भारत बुधवार को यहां चोटों से परेशान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ छह मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने की कोशिश करेगा. भारत ने डरबन और सेंचुरियन में पहले दो वनडे में क्रमश: छह और नौ विकेट से आसान जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को ध्वस्त किया.
दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय सीरीज में इससे पहले भारतीय टीम कभी दो से अधिक वनडे नहीं जीत पायी है. मेहमान टीम ने 1992-93 में सात मैचों की सीरीज 2-5 से गंवायी थी, जबकि 2010-11 में भारत 2-1 की बढ़त बनाने के बाद पांच मैचों की सीरीज 2-3 से हार गया था, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम के स्तर को देखते हुए अगर इतिहास दोहराया जाता है, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ी त्रासदी की तरह होगा.
दक्षिण अफ्रीका के खराब प्रदर्शन का कारण कुछ हद तक चोटों की समस्या भी है. एबी डिविलियर्स पहले एकदिवसीय मैच से पहले ही बाहर हो गये, जबकि फाफ डु प्लेसी दूसरे वनडे से पहले. इन दोनों की अंगुलियों में चोट है. इसके अलावा दूसरे वनडे के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी बायीं कलाई में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गये. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक के विकल्प के तौर पर किसी को टीम में शामिल नहीं किया है और ऐसे में हेनरिक क्लासेन के पदार्पण करने की संभावना है, जो यहां घरेलू वनडे टूर्नामेंट में तीसरे शीर्ष स्कोरर रहे.
भारत
टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मो शमी व शार्दुल ठाकुर में से.
शाम 4.30 बजे से
बल्लेबाजों के अनुकूल है न्यूलैंड्स का विकेट. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 311 रन रहा है. जहां तक मौसम का सवाल है, तो बुधवार को यहां गरमी रहेगी और तापमान 30 डिग्री के आसपास होगा
दक्षिण अफ्रीका
टीम : एडेन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मारिस, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो, फरहान बेहरदीन और हेनरिक क्लासेन में से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें