सचिन तेंदुलकर ने BCCI से नेत्रहीन क्रिकेट को मान्यता देने की अपील की, पेंशन का भी मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली : भारत रत्‍न और क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वह भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ ( केबी ) को अपने संरक्षण में लेकर इसके खिलाड़ियों को बोर्ड की पेंशन योजना के तहत ले आये. तेंदुलकर ने प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर केबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 3:06 PM

नयी दिल्ली : भारत रत्‍न और क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई से आग्रह किया है कि वह भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ ( केबी ) को अपने संरक्षण में लेकर इसके खिलाड़ियों को बोर्ड की पेंशन योजना के तहत ले आये.

तेंदुलकर ने प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय को पत्र लिखकर केबी को मान्यता देने की अपील की. भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने 20 जनवरी को पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीता था.

तेंदुलकर ने लिखा ,‘ हमने लगातार चौथी बार नेत्रहीन विश्व कप जीता. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से मान्यता देने पर विचार करे.’ टीम के जुझारूपन की तारीफ करते हुए उन्होंने इसे दूसरों के लिये मिसाल बताया.

इसे भी पढ़ें…

सचिन के जीवन की ये दो महिलाएं, जो उन्हें खेलते देख हो जाती थीं नर्वस

उन्होंने कहा ,‘इस टीम ने कई बाधाओं का सामना करके अपना फोकस देश का नाम रोशन करने पर रखा. यह जीत प्रेरणादायक है और हमें इंसानी दिमाग की अंतहीन क्षमता से रूबरू कराती है.’ उन्होंने कहा ,‘ मैं समझता हूं कि बीसीसीआई ने अतीत में भी इन खिलाड़ियों का साथ दिया है और इस बार भी देगा.’ तेंदुलकर ने कहा ,‘ आप इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की पेंशन योजना के तहत ला सकते हैं ताकि दीर्घकालिन वित्तीय सुरक्षा मिले.

इसे भी पढ़ें…

जानें, ‘मास्‍टर ब्‍लास्‍टर’ सचिन तेंदुलकर को किस गेंदबाज से लगता था डर

…जब सचिन ने बैट को काटने से किया इनकार

Next Article

Exit mobile version