चहल और कुलदीप के प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान कोहली, लेकिन इस सवाल पर कुछ नहीं बोले…
केपटाउन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शृंखला में प्रदर्शन अविश्वसनीय है लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या ये जल्दी ही टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा बनेंगे. चहल और यादव ने पहले तीन […]
केपटाउन : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शृंखला में प्रदर्शन अविश्वसनीय है लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या ये जल्दी ही टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा बनेंगे.
चहल और यादव ने पहले तीन वनडे में 21 विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने स्वीकार किया कि वे इन दोनों का सामना नहीं कर पा रहे हैं. कोहली ने कहा, हमें पता था कि वे विकेट लेंगे क्योंकि ये भारत में सपाट विकेटों पर भी विकेट लेते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें…
विराट कोहली ने खोला अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का राज…
कुछ लोग सोचते होंगे कि वे टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हैं जिसमें हालात इतने कठिन होते हैं और उसमें भी उन्होंने नियमित विकेट लिये हैं. कलाई के स्पिनरों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा, उनका दावा मजबूत हो रहा है. इन हालात में उनकी इस तरह की गेंदबाजी देखना अच्छा लग रहा है. यह अविश्वसनीय है.
इसे भी पढ़ें…
चहल-यादव के खिलाफ नयी प्लानिंग करनी होगी : डुमिनी
कोहली ने कहा, मेरे पास बयां करने के लिये शब्द नहीं है. दोनों को इसका श्रेय जाता है. दोनों ने काफी साहसिक गेंदबाजी की है. वे बल्लेबाजों को जोखिम भरे शाट खेलने के लिये मजबूर करते हैं.