इशान का धमाकेदार शतक, झारखंड ने सेना को 5 विकेट से हराया, चमके अनुकूल
सिकंदराबाद : कप्तान इशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में सेना पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की. सेना के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने इशान की 75 गेंद में 13 चौकों और चार छक्कों से […]
सिकंदराबाद : कप्तान इशान किशन के शतक की मदद से झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में सेना पर पांच विकेट की आसान जीत दर्ज की.
सेना के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने इशान की 75 गेंद में 13 चौकों और चार छक्कों से 106 रन की पारी और सौरभ तिवारी (56) के साथ तीसरे विकेट की 139 रन की साझेदारी से 115 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 203 रन बनाकर जीत दर्ज की.
इससे पहले भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन (20 रन पर तीन विकेट) और हाल में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य अनुकूल राय (26 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने सेना की टीम नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
सेना की तरफ से हार्दिक सेठी ने 66 जबकि 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दिवेश पठानिया ने पठानिया ने नाबाद 43 रन की पारी खेली.