11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने 31 गेंद पर ठोके 62 रन, फिर भी अफरीदी से नहीं पार पा सके

स्विटजरलैंड : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनके बल्‍ले की धार अब भी कुंद नहीं पड़ी है. वीरु ने स्विटजरलैंड में खेले जा रहे ICE Cricket टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी धमाकेदार पारी का नजारा पेश किया. उन्‍होंने पैलेस डॉयमंट […]

स्विटजरलैंड : टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार ओपनर वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनके बल्‍ले की धार अब भी कुंद नहीं पड़ी है.

वीरु ने स्विटजरलैंड में खेले जा रहे ICE Cricket टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी धमाकेदार पारी का नजारा पेश किया. उन्‍होंने पैलेस डॉयमंट टीम की ओर से कप्‍तानी पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंद पर 4 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से 62 रन की पारी खेली. वीरु की तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम ने पहले बल्‍लेबाली करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये.

https://twitter.com/hasmotali18/status/961595759782084609?ref_src=twsrc%5Etfw

लेकिन वीरु की पारी पर भारी पड़े पाकिस्‍तान के ओवैस शाह. उन्‍होंने रॉयल की ओर से खेलते हुए नाबाद 74 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दिया. रॉयल टीम की कप्‍तान शाहिद अफरीदी कर रहे थे. रॉयल की टीम ने मात्र 15 ओवर और दो गेंद की मदद से 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य को पा लिया. सहवाग ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया था.

अफरीदी की टीम ने दो मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. अफरीदी एक बार फिर बल्‍लेबाजी में असफल रहे. उन्‍होंने मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाया. गौरतलब हो सहवाग और अफरीदी की अगुवाई में दुनिया के कई पूर्व क्रिकेटर आइस क्रिकेट में अपना जौहर दिखा रहे हैं. जिसमें भारत से जहीर खान, अजीत अगरकर, मोहम्‍मद कैफ, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, दिलशान जैसे दिग्‍गज क्रिकेट सहवाग की टीम में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें