11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WATCH : शाहिद अफरीदी ने किया तिरंगे का सम्‍मान, हिंदुस्‍तानियों का जीता दिल

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व धमाकेदार ऑलराउंडर ‘बूम-बूम’ अफरीदी ने एक ऐसा काम कर दिखाया है कि हिंदुस्‍तानियों के दिलों में उनके लिए सम्‍मान बढ़ गया है. दरअसल स्विटजरलैंड में खेले गये ICE Cricket टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी ने हिस्‍सा लिया और वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ अपनी टीम के लिए कप्‍तानी भी […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व धमाकेदार ऑलराउंडर ‘बूम-बूम’ अफरीदी ने एक ऐसा काम कर दिखाया है कि हिंदुस्‍तानियों के दिलों में उनके लिए सम्‍मान बढ़ गया है.

दरअसल स्विटजरलैंड में खेले गये ICE Cricket टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी ने हिस्‍सा लिया और वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ अपनी टीम के लिए कप्‍तानी भी की. अफरीदी ने इसी दौरान टूर्नामेंट से इतर तिरंगा झंडा का सम्‍मान किया और भारतीय ध्‍यज को पकड़ी एक भारतीय प्रशंसक के साथ सेल्‍फी तसवीर भी ली.

अफरीदी की यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. भारतीय प्रशंसक अफरीदी की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में आज देखेंगे कि अफरीदी ने खुद भारतीय प्रशंसक से कहा, फ्लैग सीधा करो और फिर उसके बाद तसवीर खिंचवायी. आइस क्रिकेट टूर्नामेंट में अफरीदी के क्रेज का आलम यह था कि उनके साथ सेल्‍फी लेने की होड़ न केवल पाकिस्‍तानी फैन्‍स में थी, बल्कि भारतीयों की भी संख्‍या भी कुछ कम नहीं थी.

गौरतलब हो भारत टूर्नामेंट में भारत के भी कई पूर्व दिग्‍गज खिलाडियों ने हिस्‍सा लिया. वीरेंद्र सहवाग पैलेस डॉयमंट टीम के कप्‍तान थे और अफरीदी रॉयल टीम के. आइस क्रिकेट में भले ही अफरीदी का बल्‍ला नहीं चला, लेकिन उन्‍होंने सहवाग की टीम को हरा दिया. टूर्नामेंट में सहवाग ने एक बार फिर धमाकेदार बल्‍लेबाजी करके यह साबित कर दिया कि उनका बल्‍ला अब भी कूंद नहीं पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें