शिखर धवन 100वें वनडे में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने
जोहानिसबर्ग : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने 100वें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये. धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में यह रिकार्ड बनाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में पहला वनडे खेलने वाले धवन ने 99 गेंद में 13वां शतक जड़ा. अब तक दुनिया के नौ […]
जोहानिसबर्ग : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने 100वें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये. धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में यह रिकार्ड बनाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में पहला वनडे खेलने वाले धवन ने 99 गेंद में 13वां शतक जड़ा. अब तक दुनिया के नौ बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 100वें वनडे में शतक जमाने के करीब पहुंचे थे लेकिन 1999 विश्व कप में इसी टीम के खिलाफ 97 रन पर आउट हो गए थे.
धवन के आज जो कर दिखाया वैसा कारनामा न तो सचिन ने किया और न ही विराट, सहवाग, गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाडियों ने किया. धवन से पहले दुनिया के 8 बल्लेबाजों ने पहले ही ऐसा कारनामा कर दिखाया है.
धवन से पहले न्यूजीलैंड के क्रिस केंस, पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ, श्रीलंका के कुमार संगाकारा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, रामनरेश सरवन, इंग्लैंड के मार्क्स ट्रेस्कोथिक, और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया.