दक्षिण अफ्रीका ने पिंक जर्सी में कभी न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को पांच विकेट से हराया. अफ्रीका ने भारत को कल के मैच में न केवल हराया बल्कि लगातार जीत के लय को भी तोड़ दिया. साथ ही सीरीज में रोमांच को जीवंत रखा है. इसके साथ ही अफ्रीका ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2018 3:48 PM

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को पांच विकेट से हराया. अफ्रीका ने भारत को कल के मैच में न केवल हराया बल्कि लगातार जीत के लय को भी तोड़ दिया. साथ ही सीरीज में रोमांच को जीवंत रखा है.

इसके साथ ही अफ्रीका ने पिंक जर्सी में कभी न हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है. मेजबान टीम ने चौथे वनडे को पिंक वनडे के रूप में खेला. अफ्रीका प्रत्येक वर्ष एक वनडे पिंक ड्रेस पहन कर खेलता आया है. ऐसा ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए किया जाता है. पहला वनडे 2011 में खेला गया था और शनिवार को भारत के खिलाफ खेला गया मैच छठा पिंक वनडे था. गौरतलब हो कि पिंक जर्सी पहनकर दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.

* गुलाबी रंग से रंगा पूरा स्टेडियम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खेला गया चौथा वनडे कई मायनों में खास रहा. खास इसलिए की इस वनडे को दक्षिण अफ्रीका ने पिंक वनडे के रूप में खेला. इसके अलावा मेजबान टीम ने भारत को हराकर सीरीज का रोमांच बढ़ा दिया और अपनी संभावना जीवंत रखा.

पिंक वनडे में अफ्रीकी टीम तो पिंक ड्रेस पहन कर मैदान पर उतरी उसके साथ-साथ स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी पिंक ड्रेस पहनकर ही मैच का आनंद उठाया. पूरा मैदान और स्टेडियम गुलाबी रंग से पट गया था.

* पांच विकेट से अफ्रीका ने भारत को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चौथे वनडे में पांच विकेट से हराया. मेजबान टीम ने भारत के लगातार तीन जीत के लय को रोकते हुए सीरीज में शानदार वापसी की. डकवर्थ लुईस पद्धति से मिली इस जीत का मतलब है कि छह मैच की सीरीज में अब भी उसके पास बराबरी का मौका है जिसमें भारत 3-1 से आगे चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version