Advertisement
5th वनडे : दक्षिण अफ्रीका पर जीत से इतिहास रचने की कोशिश करेगी टीम इंडिया, यहां भारत का रिकॉर्ड रहा है खराब
सीरीज में 3-1 से पीछे दक्षिण अफ्रीका वापसी को तैयार पोर्ट एलिजाबेथ : पिछले मैच में शिकस्त झेलनेवाली भारतीय टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होनेवाले पांचवें वनडे मैच में जीत दर्ज कर यहां पहली वनडे सीरीज अपने नाम करके इतिहास बनाने की कोशिश करेगी. इस छह मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम […]
सीरीज में 3-1 से पीछे दक्षिण अफ्रीका वापसी को तैयार
पोर्ट एलिजाबेथ : पिछले मैच में शिकस्त झेलनेवाली भारतीय टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होनेवाले पांचवें वनडे मैच में जीत दर्ज कर यहां पहली वनडे सीरीज अपने नाम करके इतिहास बनाने की कोशिश करेगी. इस छह मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से आगे है और वह चाहेगी कि वह इस बढ़त का फायदा उठाये. टीम ने डरबन में पहला मैच छह विकेट, सेंचुरियन में नौ विकेट और केप टाउन में 124 रन से जीता था. मेजबान टीम ने बारिश से प्रभावित चौथे वनडे में पांच विकेट से जीत हासिल कर वापसी की. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी लाइन अप और भारत के कलाई के स्पिनरों के बीच अब भी मुकाबला अहम है.
जोहांसबर्ग में हालांकि बारिश के कारण हुई दो बार की बाधा ने भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लय बिगाड़ दी. सबसे अहम बात यह रही कि बारिश के कारण लक्ष्य में संशोधन किया गया और एबी डिविलियर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बावजूद मेजबानों को इसे हासिल करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई. यह मैच टी-20 की तर्ज पर ही हुआ, जिसमें डेविड मिलर और हेनरिक क्लासन ने भारत के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच छीन लिया.
भारत
कोहली (कप्तान), धवन, रोहित, रहाणे, अय्यर, मनीष, दिनेश कार्तिक, जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
ऐडन मार्क्रम (कप्तान), अमला, डुमिनी, ताहिर, मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मौरिस, लुंगीसानी एनगिडी, एंडिले फेलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खायेलिहले जोंडो, फरहान बेहारडियन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स.
पोर्ट एलिजाबेथ में भारत का रिकॉर्ड रहा है खराब
04 वनडे मैच खेला है भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां पर चारों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा
2011 में अंतिम बार यहां वनडे खेला था धौनी की कप्तानी में. बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम 48 रन से हारी थी
कोहली का रिकॉर्ड बेहतर
87 रन की नाबाद पारी 2011 में यह खेली थी कोहली ने, जो इस ग्राउंड पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. मंगलवार को पांचवें मैच में भारत को इसका लाभ मिलेगा.
रोहित का फार्म चिंता का विषय : रोहित ने पहले चार वनडे में 40 रन बनाये हैं व औसत महज 11.45 का है. कोहली (393 रन) और धवन (271 रन) ही खुल कर बल्लेबाजी कर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement