पोर्ट एलिजाबेथ में चल रहे भारत-दक्षिण अफ्रिका मैच में जब रोहित शर्मा ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 126 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 115 रन की पारी खेला. इस दौरान रोहित, कोहली और रहाणे के साथ ठीक से तालमेल नहीं बैठा सके, जिससे दोनों खिलाड़ी रन आउट हो गए. इसके साथ ही रोहित रन आउट होने व कराने के मामले में कोहली से आगे निकल गये. दक्षिण अफ्रिका से खेले जा रहे पांचवें मैच में कोहली 54 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए वहीं रहाणे 18 गेंदों पर 08 रन बनाकर रन आउट हुए.
रोहित शर्मा कुल 27 बार रनआउट हुए व करावाये है जिसमें स्वंय 12 बार रन आउट हुए तो 15 बार साथी क्रिकेटर को आउट करवाये हैं. वहीं कोहली कुल 26 बार रनआउट हुए व करावाये है जिसमें स्वंय 12 बार रन आउट हुए तो 14 बार साथी क्रिकेटर को आउट करवाये हैं.
क्रिकेटर रनआउट स्वयं हुए साथी क्रिकेटर
रोहित 27 बार 12 बार 15 बार
कोहली 26 बार 12 बार 14 बार