Loading election data...

कोहली ने कहा, आखिरी वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के छुड़ा देंगे छक्‍के

पोर्ट एलिजाबेथ : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है. लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी. भारत ने मंगलवार को पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 7:08 PM

पोर्ट एलिजाबेथ : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है. लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी.

भारत ने मंगलवार को पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली शृंखला जीती. कोहली ने कहा, इस शृंखला को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है. फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है.

इसे भी पढ़ें…

कप्‍तान तो कोहली हैं, लेकिन मैदान पर कप्‍तानी कर रहे हैं धौनी !

निश्चित तौर पर हम 4-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।” उन्होंने कहा, लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे.

शृंखला में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि शृंखला में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है. शृंखला का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें…

VIDEO : कोहली ने अफरीदी को गिफ्ट किया बल्ला, टी शर्ट पहले ही कर चुके हैं भेंट

Next Article

Exit mobile version