दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाये रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम
ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका) : शानदार शुरुआत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने आत्मविश्वास के साथ टी-20 सीरीज का आगाज किया. पहले मैच में भारत ने […]
ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका) : शानदार शुरुआत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका पर अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने आत्मविश्वास के साथ टी-20 सीरीज का आगाज किया. पहले मैच में भारत ने मेजबान को सात विकेट से हराया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पांच मैचों की सीरीज के बाकी मैचों में भी यह लय बरकरार रखना चाहेगी.पहले टी-20 में भारत के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि तीसरे वनडे में मिली हार महज एक इत्तेफाक थी और इससे भारत के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है.
पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर 164 रन पर रोक दिया और इसके बाद 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज मिताली राज ने नाबाद 54 रन बनाकर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभायी. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए जेमिमा रौद्रिगेज (37 ) के साथ 69 और चौथे विकेट के लिए वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 37) के साथ 52 रन की साझेदारी की. मिताली ने अपना 11वां टी-20 अर्धशतक 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के साथ पूरा किया. भारतीय टीम प्रबंधन को उनसे आगे भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. मुंबई की 17 बरस की रौद्रिगेज ने अपनी पहली पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. पिछले मैच में खाता भी नहीं खोल सकी कप्तान हरमनप्रीत से अच्छी पारी की उम्मीद होगी.