टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत से पटखनी खाने के बाद बोले डुमिनी निराश हूं

जोहानिसबर्ग : भारतीय टीम से तीन मैचों की टी20 शृंखला का पहला मैच गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने आज कहा कि वह इस नतीजे से काफी निराश हैं. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 10:02 AM


जोहानिसबर्ग :
भारतीय टीम से तीन मैचों की टी20 शृंखला का पहला मैच गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जेपी डुमिनी ने आज कहा कि वह इस नतीजे से काफी निराश हैं. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 175 रन पर रोक दिया.

डुमिनी ने कहा, ‘‘ इस हार से बहुत निराश हूं. हम पहले छह ओवरों में हमेशा विकेट लेने के बारे में सोच रहे थे. और वे (भारतीय बल्लेबाज) गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे थे.” उन्होंने कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी से संतुष्ट हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ वास्तव में मैं खुश था, लेकिन हम साझेदारी नहीं कर सके. गेंदबाजी में भी अपनी योजना से खुश हूं . लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने में भटक गये. हम साझेदारी करने में नाकाम रहे. नये खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं.”

Next Article

Exit mobile version