13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेशनल दिव्‍यांग टी-20 क्रिकेट : भारत ने नेपाल को 9 विकेट से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर कब्‍जा

रांची : बिपुल सेन गुप्ता की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय दिव्‍यांग टी-20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में नेपाल को 9 विकेट से हराया. इसके साथ ही तीन मैचों की शृंखला पर भारत ने 2-0 से कब्‍जा कर लिया. शुक्रवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) […]

रांची : बिपुल सेन गुप्ता की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय दिव्‍यांग टी-20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में नेपाल को 9 विकेट से हराया. इसके साथ ही तीन मैचों की शृंखला पर भारत ने 2-0 से कब्‍जा कर लिया. शुक्रवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) ग्राउंड में खेला जाएगा.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने डंबर मागर (18 रन) और आर पी खरेल (15 रन) की पारी के दम पर 53 रन बनाया. भारतीय टीम ने लक्ष्‍य का पीछा करते हएु मात्र एक विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में ही 57 रन बनाकर मैच जीत लिया.

भारत की ओर से उप कप्तान कैलाश और शक्ति सिंह ने 2-2 विकेट लिये. जबकि रांची के बिपुल सेन गुप्ता ने 3 विकेट लिये. प्रफुल्ल और गुलामुद्दीन को एक-एक विकेट मिले.बल्‍लेबाजी में भारत के रविन्द्र कंबोज और सुनील कंजर ने 16-16 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाया. सूरज मनकेले ने 14 रनों का योगदान दिया. 3 विकेट झटकने वाले बिपुल सेन गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

3 मैच के सीरिज के दूसरे मैच में मैच का उद्घाटन नीदरलैंड लेप्रोसी रीलिफ फाउंडेशन के अरविंद कुमार ने सिक्का उछाल कर किया. मैच में मुख्य अतिथि डॉ अलका निजामी एवं मो. मुजीबुल अंसारी. डॉ राजीव वर्मा, सुजाता मोदी, चांद खान, अंतु तिर्की विशिष्ट अतिथि के रूप में मैच का आनंद उठाया और खिलाडियों को हौसला बढ़ाया. सैकड़ों की संख्या में आस-पास के क्रिकेट प्रेमियों ने मैच का आनंद उठाया.

डिसेबल स्पोर्टिंग सोसाइटी भारत के उपाध्यक्ष सह आयोजन प्रभारी राहुल मेहता ने बताया कि सीरीज का अंतिम मैच 11.30 बजे से प्रारंभ होगा. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य के महिला एवं बाल विकास, समाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ लुईस मरांडी, सी.सी.एल के कार्मिक निदेशक, राज्य निःषक्तता आयुक्त सतीष चंद्र बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें