रोहित ने कहा, खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया
मुंबई: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल मैच में कल यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 19 रन की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी तीनों में अच्छा प्रदर्शन किया. मुंबई की ओर से सर्वाधिक 59 रन बनाने वाले रोहित ने मैच के बाद कल […]
मुंबई: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल मैच में कल यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 19 रन की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी तीनों में अच्छा प्रदर्शन किया.
मुंबई की ओर से सर्वाधिक 59 रन बनाने वाले रोहित ने मैच के बाद कल कहा, ‘‘हमने मैच की पहली गेंद से अंतिम गेंद तक अच्छा प्रदर्शन किया. हमने अच्छी बल्लेबाजी की. क्षेत्ररक्षकों ने कुछ शानदार कैच लपके जबकि गेंदबाजी भी अच्छी रही. खिलाडियों को पूरा श्रेय जाता है.’’
वानखेडे स्टेडियम पर ओस के बीच गेंदबाजी के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘‘वानखेडे पर अंतिम ओवरों में हमेशा ओस देखने को मिलती है. ऐसे में गेंदबाजी आसान नही थी. पवन सुयाल ने पहले दो ओवर काफी महंगे रहने के बावजूद वापसी की और अच्छी गेंदबाजी की. उसने विराट कोहली के रुप में अहम विकेट हासिल किया जिससे हम रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे. हमने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए जिससे वे लय में नहीं आ सके. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुङो खुशी है कि मैं भी टीम की जीत में अहम योगदान दे पाया. ’’रोहित ने साथ ही उम्मीद जताई की उनकी टीम इस लय को बरकरार रखते हुए नाकआउट में जगह बनाने में सफल रहेगी.