Advertisement
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 का फाइनल आज, इस मैदान में 8 में से केवल दो जीता है दक्षिण अफ्रीका
केपटाउन : भारतीय टीम निर्णायक तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा उतार चढाव से भरे इस दौरे का जीत के साथ शानदार अंत करने का होगा. पिछले मैच में मिली हार के झटके से उबरते हुए विराट कोहली की टीम आठ सप्ताह लंबे इस दौरे को […]
केपटाउन : भारतीय टीम निर्णायक तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा उतार चढाव से भरे इस दौरे का जीत के साथ शानदार अंत करने का होगा. पिछले मैच में मिली हार के झटके से उबरते हुए विराट कोहली की टीम आठ सप्ताह लंबे इस दौरे को एक और सीरीज जीत कर अंजाम तक पहुंचाना चाहेगी.
तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारत ने जोहानिसबर्ग में पहला टी-20 मैच 28 रन से जीता. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में दूसरे टी-20 मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की.
भारत ने न्यूलैंड्स पर कभी टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है. यहां भारत का यह पहला टी-20 मैच है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां आठ टी-20 मैच खेले हैं और उनमें से पांच मैच गंवाये हैं. यहां उसे सिर्फ दो जीत (2007 टी-20 विश्व कप और एकमात्र 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज) मिली है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया है कि टी-20 प्रारूप उसे अधिक रास आता है. उसने वर्षाबाधित पिंक वनडे जीता और टी-20 सीरीज के पहले
मैच में भी 204 रन का लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंचा था. पिछले मैच में कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए रणनीति पर अमल किया.
प्रसारण : रात 9.30 से
संभावित टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धौनी, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शारदुल ठाकुर.
दक्षिण अफ्रीका : जेपी डुमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियेन, जूनियर डाला, रीजा हेंडरिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, डेन पैटरसन, आरोन फांगिसो, एंडिले पी, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मट्स.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement