आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में बहुत खास है, क्योंकि आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट के भगवान’ की उपाधि दी गयी थी. आज से ठीक आठ साल पहले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाया था और यह रिकॉर्ड बनाने वाले वे क्रिकेट की दुनिया के पहले शख्स थे.
Advertisement
आज ही के दिन वनडे में डबल सेंचुरी जड़कर ‘क्रिकेट के भगवान’ बने थे सचिन तेंदुलकर
आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में बहुत खास है, क्योंकि आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट के भगवान’ की उपाधि दी गयी थी. आज से ठीक आठ साल पहले सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाया था और यह रिकॉर्ड बनाने वाले वे क्रिकेट […]
क्रिकेट की दुनिया में सचिन से पहले यह रिकॉर्ड कोई अपने नाम नहीं कर पाया था. यही कारण है कि जब सचिन ने दोहरा शतक ठोंका तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें ‘भगवान’ की उपाधि दे दी गयी. हालांकि सचिन के लिए सबसे पहले भगवान शब्द का प्रयोग आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने किया था और कहा था कि जब वे बैटिंग करते हैं तो लोग ऐसे जोश में होते हैं मानो भगवान बैटिंग कर रहा हो.
जिस वक्त सचिन ने अपने कैरियर का दोहरा शतक बनाया था उस वक्त उनके साथ महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी कर रहे थे. सचिन तेंदुलकर 199 पर थे और धौनी स्ट्राइक अपने पास रख रहे थे. इसके कारण लोग धौनी की निंदा कर रहे थे. धौनी ने 50वें ओवर में सचिन को स्ट्राइक दिया था और उनका दोहरा शतक पूरा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement