इस खिलाड़ी को करो टीम से बाहर, अक्षर को दो मौका : गावस्‍कर

नयी दिल्‍ली : भारत के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान सुनील गावस्‍कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की हार और गेंदबाजों के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं. नाराजगी में गावस्‍कर ने यहां तक कह डाला कि हार के लिए जिम्‍मेदार खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर देना चाहिए. उन्‍होंने कहा, चहल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 5:43 PM

नयी दिल्‍ली : भारत के पूर्व दिग्‍गज कप्‍तान सुनील गावस्‍कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की हार और गेंदबाजों के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं. नाराजगी में गावस्‍कर ने यहां तक कह डाला कि हार के लिए जिम्‍मेदार खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर देना चाहिए.

उन्‍होंने कहा, चहल को टीम से बाहर कर अक्षर पटेल को मौका देना चाहिए. यह दूसरा मौका है जब चहल की जमकर पिटाई हुई है. ऐसे में पटेल को टीम में मौका दिया जाना गलत फैसला नहीं होगा. गावस्‍कर ने तीसरे और आखिरी टी-20 में भी बड़े स्‍कोर की भविष्‍यवाणी कर दी है.

इसे भी पढें…

कोहली को मिलेगा ICC टेस्ट चैम्पियनशिप गदा

गौरतलब हो कि सेंचुरियरन में खेले गये दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. उस मैच में यजुवेंद्र चहल की जमकर पिटाई हुई थी. उन्‍होंने चार ओवर की गेंदबाजी में बिना कोई विकट लिये 64 रन खर्च किये थे. भारत की हार के बाद सोशल मीडिया में चहल की जमकर आलोचना हुई थी और के लिए जिम्‍मेदार ठहराया गया.

इसे भी पढें…

आज ही के दिन वनडे में डबल सेंचुरी जड़कर ‘क्रिकेट के भगवान’ बने थे सचिन तेंदुलकर

बोले दादा, धौनी के योगदान का सम्मान किया जाना चाहिए

Next Article

Exit mobile version