VIDEO : सचिन तेंदुलकर से मिली ”शरारती” आंखों वाली प्रिया प्रकाश वारियर, तस्‍वीरें वायरल

मुंबई : सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे अधिक चर्चा अगर किसी शख्‍स की हो रही है तो वो हैं मलयालम फिल्‍म अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर. पिछले दिनों प्रिया की डेब्‍यू फिल्‍म उरु आदर लव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो में प्रिया ने अपने मनमोहक अदा से लोगों को अपना दीवाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 6:22 PM

मुंबई : सोशल मीडिया पर इन दिनों सबसे अधिक चर्चा अगर किसी शख्‍स की हो रही है तो वो हैं मलयालम फिल्‍म अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर. पिछले दिनों प्रिया की डेब्‍यू फिल्‍म उरु आदर लव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वीडियो में प्रिया ने अपने मनमोहक अदा से लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

वीडियो में प्रिया ने जिस अदा से अपने को-स्‍टार को आंख मारी, लोग उनके अभिनय के कायल हो गये. देखते ही देखते प्रिया सोशल मीडिया स्टार हो गयीं और बड़े-बड़े स्‍टार को भी पीछे छोड़ दिया.

इसे भी पढें…

प्रिया प्रकाश ने सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण के बाद मार्क जकरबर्ग को भी पछाड़ा

प्रिया प्रकाश वारियार के बारे में जानने लायक ये है नयी बात

मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, मुकदमों से संरक्षण की मांग

https://twitter.com/PriyaPVarier/status/967097658513829889?ref_src=twsrc%5Etfw

बहरहाल प्रिया प्रकाश इस समय एक और कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी हैं. दरअसल पिछले दिनों यह स्‍टार अभिनेत्री क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मिलीं. उस दौरान उनके साथ उनका को-स्‍टार रोशन भी मौजूद थे.

प्रिया ने सचिन से मिलने के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर तसवीरें शेयर की. उन्‍होंने तसवीर शेयर करते हुए लिखा, क्रिकेट के भगवान के साथ. दरसअल इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच के दौरान प्रिया ने सचिन से मुलाकात की. इंडियन सुपर लीग के ट्विटर हैंडल ने भी सचिन की फोटो को पोस्ट किया है. सचिन इस फुटबॉल लीग में केरला ब्लास्टर के सपोर्टर के तौर पर मैच देखने पहुंचे थे.

इसे भी पढें…

प्रिया प्रकाश वारियर ने सनी लियोनी को चटायी धूल, जानें कैसे

Valentine Week: कौन है इंटरनेट की नयी सेंसेशन प्रिया प्रकाश वारियर, जानें 7 दिलचस्‍प बातें…

जानें, किस डायरेक्‍टर संग काम करना चाहती हैं ‘शरारती’ आंखों वाली प्रिया प्रकाश वारियर

Next Article

Exit mobile version