13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेली जीत की होली, t20 सीरीज पर कब्जा

विराट कोहली की अनुपस्थिित में रोहित ने की कप्तानी केपटाउन : सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने निर्णायक तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी के […]

विराट कोहली की अनुपस्थिित में रोहित ने की कप्तानी

केपटाउन : सुरेश रैना के 27 गेंद में 43 रन के बाद अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने निर्णायक तीसरे टी-20 क्रिकेट मैच में सात रन से जीत दर्ज करके सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 172 रन बनाये. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी. टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज जीतनेवाली भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही आठ सप्ताह के दौरे का शानदार अंत किया.

दक्षिण अफ्रीकी टीम में पदार्पण करने वाले क्रिस्टियान जोन्कर ने 24 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 49 रन बना कर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी, लेकिन आखिर में भुवनेश्वर कुमार एंड कंपनी ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की. जोंकर के अलावा कप्तान जेपी डुमिनी ने 41 गेंद में 55 रन बनाये, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. इन दोनों के अलावा कोई मेजबान बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका.

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाया. भारतीय पारी में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 गेंद में 47 रन बनाये लेकिन न्यूलैंड्स की धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके. भारत को मैच शुरू होने से पहले ही करारा झटका लगा जब शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली कमर में जकड़न के कारण आखिरी मैच नहीं खेल सके.

स्कोर बोर्ड

भारत रन बॉल 4 6

रोहित पगबाधा बो डाला 11 08 2 0

धवन रन आउट 47 40 3 0

रैना कै बेहरादीन बो शम्सी 43 27 5 1

मनीष कै मिलर बो डाला 13 10 0 1

हार्दिक कै क्लासेन बो मौरिस 21 17 0 1

धौनी कै मिलर बो डाला 12 11 1 0

कार्तिक पगबाधा बो मौरिस 13 06 3 0

अक्षर पटेल नाबाद 01 01 0 0

भुवनेश्वर कुमार नाबाद 03 01 0 0

अतिरिक्त : 05. कुल : 20 ओवर में 7/172 रन. विकेट पतन : 1-14, 2-79, 3-111, 4-126, 5-151, 6-163, 7-168. गेंदबाजी : मौरिस 4-0-43-2, डाला 4-0-35-3, डुमिनी 3-0-22-0, फेलुक्वायो 3-0-26-0, शम्सी 4-0-31-1, फांगिसो 2-0-13-0.

दक्षिण अफ्रीका रन बॉल 4 6

हेंड्रिक्स कै धवन बो भुवी 07 13 1 0

मिलर कै पटेल बो रैना 24 23 2 1

डुमिनी कै रोहित बो ठाकुर 55 41 2 3

क्लासेन कै भुवी बो पांड्या 07 10 0 0

जोन्कर कै रोहित बो भुवी 49 24 5 2

क्रिस मौरिस बो बुमराह 04 03 1 0

फरहान बेहार्डीन नाबाद 15 06 3 0

अतिरिक्त : 04. कुल : 20 ओवर में 6/165 रन. विकेट पतन : 1-10, 2-45, 3-79, 4-109, 5-114. गेंदबाजी : भुवनेश्वर 4-0-24-2, बुमराह 4-0-39-1, शारदुल ठाकुर 4-0-35-1, हार्दिक पांड्या 4-0-22-1, रैना 3-0-27-1, अक्षर पटेल 1-0-16-0.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें