19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन कप्तान के लिए पहली पसंद थे : वीरेंद्र सहवाग

नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को क्यों टीम का कप्तान चुना, जबकि युवराज सिंह का नाम भी इस पद के लिए सामने था. कल ही यह खबर आयी थी कि किंग्स इलेवन पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन को टीम का […]


नयी दिल्ली :
किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को क्यों टीम का कप्तान चुना, जबकि युवराज सिंह का नाम भी इस पद के लिए सामने था. कल ही यह खबर आयी थी कि किंग्स इलेवन पंजाब ने रविचंद्रन अश्विन को टीम का कप्तान बनाया है. युवराज के फैन टीम के इस फैसले से खुश नहीं है, इसपर सहवाग ने कहा है कि कप्तानों की लिस्ट में युवराज का नाम भी था, लेकिन टीम मैनेजमेंट अश्विन के नाम पर राजी हुआ.

सहवाग ने कहा कि मैं हमेशा यह चाहता हूं कि गेंदबाज टीम का कप्तान हो, क्योंकि एक गेंदबाज किसी भी अन्य खिलाड़ी की अपेक्षा मैच को ज्यादा अच्छे से समझता है. अगर मेरी व्यक्तिगत राय की बात की जाये तो मैं यही कहूंगा कि किसी गेंदबाज को ही टीम का कप्तान होना चाहिए क्योंकि मैं वसीम अकरम, वकार युनूस और कपिल देव का बड़ा फैन हूं. यह वैसे गेंदबाज थे, जो अपनी टीम के कप्तान बने और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया.
अपने निर्णय को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि अश्विन भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और उसे जीत दिलायेंगे. उन्होंने अश्विन के उन गुणों की तारीफ की जिसकी वजह से वे कप्तान बने हैं. उन्होंने कहा अश्विन बहुत समझदार हैं और टी20 फारमेट को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. वे जानते हैं कि कब किस गेंदबाज का प्रयोग सही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें