23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”दक्षिण अफ्रीका में जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे कोहली”

मोनाको : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे. लेकिन यह करिश्माई भारतीय कप्तान के रूप में उनके विकास का हिस्सा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 58 दिवसीय दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया जिसमें टीम ने टेस्ट शृंखला […]

मोनाको : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली जरूरत से ज्यादा आक्रामक थे. लेकिन यह करिश्माई भारतीय कप्तान के रूप में उनके विकास का हिस्सा है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 58 दिवसीय दौरे पर प्रभावी प्रदर्शन किया जिसमें टीम ने टेस्ट शृंखला 1-2 से गंवाने के बाद वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला क्रमश: 5-1 और 2-1 से जीती.

वा ने यहां लारेस विश्व खेल पुरस्करों के इतर कहा, मैंने उसे दक्षिण अफ्रीका में देखा और मुझे लगता है कि वह जरूरत से ज्यादा कर रहा था लेकिन यह कप्तान के लिए सीखने की चीज है. वा ने कहा कि कोहली को संतुलन बनाने की जरूरत है क्योंकि टीम में सभी खिलाड़ी उनकी तरह खुद को अभिव्यक्त करने वाले नहीं हैं.

उन्होंने कहा, कप्तान के रूप में वह अब भी विकास कर रहा है और अपने रोमांच और भावनाओं को काबू में रखने के लिए उसे कुछ समय चाहिए लेकिन वह इसी तरह खेलता है. वा ने कहा, मुझे लगता है कि उसे सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि टीम में सभी लोग इस तरह नहीं खेल सकते.

इसे भी पढ़ें…

ग्रेग चैपल को कोच बनाना जीवन की सबसे बड़ी भूल, गावस्‍कर ने भी रोका था : गांगुली

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे लोग काफी धैर्यवान और शांत हैं इसलिए उसे सिर्फ इतना समझने की जरूरत है कि कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं. उन्होंने कहा, वह अभी काफी अच्छी तरह टीम की अगुआई कर रहा है. उसके अंदर वह करिश्मा और एक्स फेक्टर है और इसलिए वह चाहता है कि बाकी टीम भी उसका अनुसरण करे.

वह चाहता है कि टीम हमेशा सकारात्मक होकर खेले और जितनी जल्दी हो सके जीत दर्ज करे. वा ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में खेल के सभी प्रारुपों में उनका जीत का रिकार्ड काफी अच्छा है. विराट की अपनी टीम के लिए बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं. वह सभी प्रारुपों में नंबर एक बनना चाहता है जो आजकल मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें…

‘द वॉल’ राहुल द्रविड ही कर सकते हैं ऐसा काम, इन 5 मौकों पर दिखायी दरियादिली

कोहली और भारत की नजरें अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने पर टिकी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में उसकी अगली दो बड़ी चुनौतियां हैं. भारत इंग्लैंड में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट की शृंखला खेलेगा जबकि 2018-19 की गर्मियों में टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं.

वा का हालांकि मानना है कि ऐसा करना आसान नहीं होगा और ऑस्ट्रेलिया में भारत की सफलता के लिए कोहली महत्वपूर्ण होंगे. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार होगा क्योंकि हमारा रिकार्ड इतना अच्छा है, जैसे भारत का भारत में. बेशक ऑस्ट्रेलिया में कोहली का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा. पिछली बार उसने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था.

इसे भी पढ़ें…

जब ‘चीकू’ ने किया ‘गब्‍बर’ का हेड मसाज तो, लोगों ने इस तरह लिये मजे, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें