किंग्‍स इलेवन पंजाब के बाद अब इस टीम के कप्‍तान बने अश्विन

नयी दिल्ली : भारत की एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिये भारत ए का कप्तान नियुक्त करके उन्हें वापसी का मौका दिया. श्रेयस अय्यर भारत बी के कप्तान होंगे जबकि विजय हजारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 4:30 PM

नयी दिल्ली : भारत की एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धर्मशाला में चार से आठ मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रॉफी के लिये भारत ए का कप्तान नियुक्त करके उन्हें वापसी का मौका दिया.

श्रेयस अय्यर भारत बी के कप्तान होंगे जबकि विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे. अश्विन देवधर ट्रॉफी के लिये चुने गये प्रमुख नाम है जबकि राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

इसे भी पढ़ें…

अश्विन बोले, IPL को भारतीय टीम में वापसी के मंच की तरह नहीं देखते

विश्व चैंपियन अंडर – 19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमान गिल को भारत ए टीम में शामिल किया गया है. चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिये भी शेष भारत टीम का चयन किया जिसकी अगुवाई करुण नायर करेंगे.

इसे भी पढ़ें…

मयंक अग्रवाल की आंधी में उड़ गया कोहली-कार्तिक का रिकॉर्ड, टीम इंडिया में न चुने जाने का उतारा गुस्‍सा

भारत ए : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू।

भारत बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेष लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार।

शेष भारत : करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ.

Next Article

Exit mobile version