12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी तरक्‍की से जलते थे साथी खिलाड़ी : इरफान पठान

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे दिग्‍गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया है. टीम से बाहर होने का दर्द शेयर करते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ साथी खिलाडियों को उनका तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करना पसंद नहीं था. उन्‍होंने […]

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे दिग्‍गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथी खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया है. टीम से बाहर होने का दर्द शेयर करते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ साथी खिलाडियों को उनका तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करना पसंद नहीं था.

उन्‍होंने साथी खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाया. पठान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 2006 में जब पाकिस्‍तान के खिलाफ वो तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने जा रहे थे तो साथी खिलाड़ी ने उसका विरोध करते हुए खुद को तीसरे नंबर पर भेजे जाने की मांग की थी. उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे कहा जाता था कि वो बदसूरत हैं फिर भी उन्‍हें टीम में इतनी तवव्‍जो क्‍यों मिलती है.

हालांकि पठान ने सीनियर खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्‍मण की तारीफ की. पठान ने कहा कि सचिन और लक्ष्‍मण उनकी गेंदबाजी के मुरीद थे. उन्‍होंने बताया, सचिन उन्‍हें कहते थे कि उनके जैसा स्विंग गेंदबाज उन्‍होंने नहीं देखा. लक्ष्‍मण के बारे में बताया कि जब वो वीवीएस को अभ्‍यास सत्र में गेंदबाजी करते थे, हमेशा कहा करते थे कि नेट में पठान को खेलने का मतलब अपने घुटनों को बचाना.

गौरतलबा हो कि पठान ने भारत की ओर से 29 टेस्‍ट और 120 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्‍होंने टेस्‍ट में 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1105 रन और 100 विकेट लिये हैं. वहीं 120 वनडे में 5 अर्धशतक की मदद से 1544 रन और 173 विकेट लिये. पठान आखिरी टेस्‍ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 अप्रैल 2008 में खेला था और श्रीलंका के खिलाफ 4 अगस्‍त 2012 में आखिरी बार वनडे मैच खेला था. तब से पठान को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें