इस सवाल पर भड़के रवि शास्त्री, दिया करारा जवाब
मुंबई : दो महीने के साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद टीम इंडिया देश लौट आयी है. इस टूर पर टीम की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वहां हमने 12 में से आठ मैच जीते. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को वहां टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का […]
मुंबई : दो महीने के साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद टीम इंडिया देश लौट आयी है. इस टूर पर टीम की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि वहां हमने 12 में से आठ मैच जीते.
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को वहां टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं वनडे सीरीज में टीम ने 5-1 से और टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. जब रवि शास्त्री से पूछा गया कि टेस्ट में अफ्रीकी टीम काफी मजबूत थी, लेकिन वनडे और टी-20 में उनके दिग्गज खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसी, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक बाहर थे, तो क्या कमजोर टीम से सामना होने के कारण भारतीय टीम को जीत मिली?
इसे भी पढ़ें…
देवधर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे अश्विन, एक दिन पहले बनाये गये थे कप्तान
इस पर शास्त्री ने जवाब दिया : हमारे आलोचकों के साथ यही सबसे बड़ी समस्या है. अगर आप जीतते हैं, तो कहा जाता है कि दूसरी टीम ने अच्छा नहीं खेला. श्रीलंका में जीतते हैं, तो कहा जाता है कि वो कमजोर टीम थी. साउथ अफ्रीका में खेलते हैं, तो कह दिया कि वो बेस्ट टीम नहीं थी.
इसे भी पढ़ें…
खुलासा : भारत ने सुनील गावस्कर के बनाये 33 साल पुराने फॉर्मूले से जीता अफ्रीका
याद रखिए कि एक टीम उतनी ही अच्छी होती है, जितना आप उसे बढ़ावा देते हैं. जब हम हारे, तो किसी ने ये नहीं कहा कि हमारी टीम बेस्ट नहीं थी. कोच ने कहा : हमें हमेशा लगा था कि हम जीत (टेस्ट सीरीज में) सकते हैं. बहुत कम लोगों ने ऐसा सोचा होगा, लेकिन हम वो दोनों टेस्ट मैच भी जीत सकते थे.
इसे भी पढ़ें…