नयी दिल्ली : टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली हमेशा सुर्खिओं में बने रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर स्वदेश लौट चुकी है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर वनडे और टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त दी. टेस्ट में भी भारतीय टीम ने अफ्रीका को चुनौती दी, लेकिन टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीती है.
दक्षिण अफ्रीका में कोहली ने कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड अपने नाम किये. वनडे में सचिन के बाद वो दुनिया के सबसे अधिक शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली जिस रफ्तार के साथ रन बना रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वो सचिन के रिकॉर्ड को बहुत जल्द तोड़ देंगे. कोहली क्रिकेट मैदान के अंदर हों या मैदान के बाहर उनकी चर्चा हमेशा होती है. कोहली के स्टाइल का हर कोई दीवाना है. युवा कोहली को अपना रोल मॉडल मानते हैं, अपना फैशन आइकॉन मानते हैं.
फिलहाल विराट कोहली अपने महंगे वॉलेट के कारण चर्चा में हैं. जी हां, विराट कोहली के वॉलेट की कीमत इतना है जिसकी कल्पना आप नहीं कर सकते हैं. शायद उतना आपका बैंक बैलेंस न हो.
इसे भी पढ़ें…
विराट कोहली को पहले ही पता चल गया था कप्तानी छोड़ेंगे धौनी
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विराट कोहली के पास Louis Vuitton Zippy XL ब्रांड का वॉलेट है. इस वॉलेट की कीमत 1,250 डॉलर यानि लगभग 81,144 रुपये बतायी जा रही है.
गौरतलब हो कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में होती है. विराट कोहली बीसीसीआई के ग्रेड-ए श्रेणी के खिलाड़ी हैं. उन्होंने बीसीसीआई से करोड़ों रुपये मैच फिस मिलते हैं. इसके अलावा विराट कई उत्पदों के ब्रांड एंबेस्डर हैं. उन्हें करोड़ों रुपये विज्ञापन से मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें…